
समय - सीमा 259
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 827
भूगोल 241
जीव-जंतु 303
आप जब भी अपनी उड़ान यात्रा के टिकट ऑनलाइन बुक कर रहे होते है तो आपने गौर किया होगा कि आपके हवाई जहाज के टिकट पर एक तीन अक्षरों का संक्षिप्त विवरण दिया होता है (जैसे - दिल्ली के लिए DEL और मुंबई के लिए BOM आदि)। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि ये कोड (Code) क्या है? ये कैसे बनाये गये हैं तथा कौन इस तरह के विश्व स्तरीय मानकीकरण को सुनिश्चित करता है? और जब एक शहर के कई-कई हवाई अड्डे होते हैं तो इन कोडों का निर्धारण कैसे किया जाता है? तो चलिये जानते हैं आज इन्हीं कुछ सवालों के जवाब और भारत में सभी हवाई अड्डों की सूची तथा इनके कोड।
दुनिया के हर आधिकारिक हवाई अड्डे चाहे वो सबसे बड़ा हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (ATL - Hartsfield–Jackson Atlanta International Airport) हो या दुनिया का सबसे छोटा कैरिबियाई द्वीप सबा हवाई अड्डा हो, तीन-अक्षर वाला कोड सभी को निर्दिष्ट किया गया है। दरासल प्रत्येक हवाई अड्डे के लिए दो आधिकारिक संस्थाएं अलग-अलग कोड प्रदान करती हैं। पहली अन्तर्राष्ट्रीय नगर विमानन संगठन (ICAO), जो कि संयुक्त राष्ट्र की एक शाखा है जो विभिन्न देशों और महाद्वीपों में विमानन नियमों को सुनिश्चित करती है। साथ ही साथ ये संगठन हवाई यातायात नियंत्रण और हवाई जहाजों की उड़ान योजनाओं का नक्शा तैयार करने में उपयोग किए जाने वाले कोड प्रदान करती है। ये कोड वास्तव में चार अक्षर के होते हैं जिसमें पहला अक्षर देश का वर्णन करता है, और शेष तीन अक्षर विशिष्ट हवाई अड्डे को चिह्नित करते हैं। उदाहरण के लिए फ्लोरिडा का फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Fort Lauderdale-Hollywood International Airport) का कोड KFLL होगा; जिसमें "K" यू.एस. को चिह्नित करता है और "FLL" विशिष्ट हवाई अड्डे के लिये कोड है।इस तीन-अक्षर कोड को प्रदान करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि यह किसी अन्य हवाई अड्डे द्वारा तो उपयोग नहीं किया जा रहा है तथा क्या हवाई अड्डे के नाम, शहर के नाम या कुछ अन्य सार्थक और प्रासंगिक पहचानकर्ता के आधार पर ये कोड सौंपा जा सकता है। साथ ही साथ यह भी देखा जाता है कि कोई भी दो हवाई अड्डे समान IATA कोड तो साझा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि प्रत्येक हवाई अड्डे के लिये एक विशिष्ट कोड होता है। ये कोड कई प्रकार के होते है जैसे कि:
1. कई कोड हवाई अड्डे के नाम पर ही रखे गये हैं, उदाहरण के लिये पेरिस में चार्ल्स डे गॉल (Charles De Gaulle) हवाई अड्डा जिसका कोड CDG है।
2. कई कोड हवाई अड्डे के स्थान के नाम पर रखे गये हैं, उदाहरण के लिये दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (DEL)।
3. कई कोड ऐतिहासिक व्यक्तित्व के नाम पर भी रखे गये हैं। जैसे कि टेनेसी के नॉक्सविल हवाई अड्डे (TYS) को टायसन परिवार द्वारा उनके बेटे के सम्मान में दान की गई भूमि पर बनाया गया था।
4. जिन कोडों की शुरुआत 'N' अक्षर से होती है वे हवाई अड्डे नौसेना से संबंधित होते हैं।
इस प्रकार ये कोड कई आधारों के माध्यम से सुनिश्चित होते हैं। हालांकि यह प्रक्रिया काफी जटिल है परंतु आपको इन सभी कोडों को याद रखने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अधिकांश टिकट पर न केवल ये कोड प्रदर्शित होते हैं, बल्कि आपकी मंजिल का नाम और कोड भी प्रदर्शित होता है। किंतु इतना तो है कि अब आप जब भी कहीं के लिये उड़ान भरेंगे, तो आपको याद रहेगा कि ये कोड आपके टिकट में क्यों है और इसका क्या अर्थ है।
संदर्भ:
1.https://www.cntraveler.com/story/how-airports-get-their-codes
2.https://en.wikipedia.org/wiki/IATA_airport_code
3.https://www.businessinsider.com/airport-codes-explained-2012-10?IR=T
4.https://airport-authority.com/browse-in