ब्रिटिश राज के अंतर्गत वायसराय (Viceroy) और भारत के रियासतों के नवाबों के बीच बातचीत और भोज का एक दुर्लभ चलचित्र हाल ही में ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट (The British Film Institute) द्वारा जारी किया गया है।
ब्रिटिश शासन (British Rule) के तहत सलामी राज्य वो रियासत थी जिसे ब्रिटिश शासन (British Rule)(सर्वोच्च शासक के रूप में) द्वारा तोपों की सलामी (Gun Salute) दी गई थी। राज्य की सापेक्ष स्थिति की मान्यता के रूप में तोपों की सलामी की प्रणाली पहली बार 18 वीं शताब्दी के अंत में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के समय में स्थापित की गई थी और 1858 से लेकर क्राउन शासन (Crown Rule) के तहत जारी रखी गई।
रामपुर राज्य ब्रिटिश भारत की 15 तोपों की सलामी रियासत (15 Gun Salute State) थी। यह 7 अक्टूबर 1774 को अवध के साथ एक संधि के परिणामस्वरूप अस्तित्व में आया। 1947 में स्वतंत्रता के बाद, रामपुर राज्य और क्षेत्र की अन्य रियासतों, जैसे कि बनारस और टिहरी-गढ़वाल को संयुक्त प्रांत में मिला दिया गया था। रामपुर राज्य की राजधानी रामपुर शहर में थी और इसका कुल क्षेत्रफल 945 वर्ग मील था।
ऊपर दिए गये चलचित्र में 1911 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित होने से पहले, बेलीवेडियर हाउस (Belvedere House) में पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें वायसराय लॉर्ड इरविन (Viceroy Lord Irwin) और भारत के विभिन्न नवाबों और राजाओं (खासकर राज सरकार के प्रति निष्ठावान वो राज्य जिन्हें 21, 19, 17 या 15 तोपों की सलामी वाली रियासत का दर्जा दिया गया था।) के मध्य बातचीत और भोज को दिखाया गया है।
इस चलचित्र को दी ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट (The British Film Institute) और दी ब्रिटिश काउंसिल (The British Council) द्वारा प्रसारित किया गया है।
सन्दर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Rampur_State
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Salute_state
3. https://youtu.be/LHVTm4IW8iY
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.