फिल्म बाहुबली में प्रयुक्त दृश्य प्रभाव (Visual Effect)

लखनऊ

 28-04-2019 07:50 AM
द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना

जिस समय हॉलीवुड की फ़िल्में दृश्य प्रभाव (विसुअल इफेक्ट्स)(Visual Effects or VFX) का प्रयोग और क्रियान्वयन कर रही थीं, भारत ने भी इसका बारीकी से अनुसरण किया। वर्ष 1919 में दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म (Silent Movie) कालिवर्धन एक ऐसा ही उदाहरण है, जो भारतीय सिनेमा का एक अद्भुत काम है। इसके बाद में पटला भैरवी और माया बाज़ार जैसी तेलुगु सिनेमा की फिल्में आयीं, जिन्होंने भारत में दृश्य प्रभाव को अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

1970 के दशक में हॉलीवुड में कंप्यूटर ग्राफिक्स के आगमन के साथ भारतीय फिल्में इसी तरह के काम के लिए तरस रही थीं और 1980 के दशक में भारतीय फिल्मों में कंप्यूटर ग्राफिक्स की सुविधाओं को देने वाला भारत का पहला स्टूडियो ‘प्रसाद डिजिटल वीडियो’ के नेतृत्व में निर्मित हुआ जिसने बाद में प्रसाद ईएफएक्स (Prasad EFX) को जन्म दिया, जिसने पहला फिल्म स्कैनर (Film Scanner) और रिकार्डर (Recorder) भारत में आयात किया और इस तरह भारत में डिजिटल छवि क्रांति (digital image revolution) का जन्म हुआ।


बाहुबली एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित भारतीय इतिहास पर आधारित एक्शन फिल्म (Action Film) है । पौराणिक कथाओं और अमर चित्र कथा कॉमिक्स (Comics) की कहानियों के साथ उनके आकर्षण ने इस कहानी में उनकी रुचि को बढ़ाया। फिल्म का निर्माण शोबू यारलागड्डा (Shobu Yarlagadda) और प्रसाद देवीनेनी (Prasad Devineni) द्वारा किया गया था और इस फिल्म को तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में शूट (shoot) किया गया था। इस फिल्म को मलयालम और हिंदी में भी डब (Dubb) किया गया था। बाहुबली को भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म के रूप में देखा जाता है। इस फिल्म को दो भागों में प्रसारित किया गया था।

इस रविवार हम आपके लिए लेकर आये है बाहुबली फिल्म के शानदार दृश्यों के निर्माण में प्रयुक्त दृश्य प्रभावों का एक संग्रह, इस ब्रेकडाउन वीडियो (Breakdown Video) में फिल्म के प्रमुख दृश्यों का डिजिटल इमेजरी (Digital Imagery) द्वारा क्रमबद्ध निर्माण दिखाया गया है जिससे हम बाहुबली में प्रयुक्त हुए द्रश्य प्रभावों के निर्माण को समझ सके।

इस विडियो को मुकुता विजुअल इफेक्ट्स (Mukuta Visual Effects) द्वारा बनाया गया है और आईटू सॉफ्टवेयरस (itoo Softwares) ने प्रदर्शित किया है।

सन्दर्भ :-

1. https://en.wikipedia.org/wiki/Baahubali:_The_Beginning
2. https://en.wikipedia.org/wiki/History_of_visual_effects_in_Indian_cinema
3. https://vimeo.com/139323712


RECENT POST

  • आइए, आनंद लें, साइंस फ़िक्शन एक्शन फ़िल्म, ‘कोमा’ का
    द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

     24-11-2024 09:20 AM


  • विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र व प्रादेशिक जल, देशों के विकास में होते हैं महत्वपूर्ण
    समुद्र

     23-11-2024 09:29 AM


  • क्या शादियों की रौनक बढ़ाने के लिए, हाथियों या घोड़ों का उपयोग सही है ?
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     22-11-2024 09:25 AM


  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id