समय - सीमा 260
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 303
लखनऊ में स्थित विंगफील्ड पार्क को वहां पर मौजूद एक 'बनारस बाग या वाराणसी बाग’ के स्थान पर अवध के मुख्य आयुक्त सर चार्ल्स विंगफील्ड (1859-66) की याद में बनाया गया था। जब यह बाग ब्रिटिशों(British) के कब्जे में आया था तो यह काफी खराब स्थिति में था लेकिन विंगफिल्ड, बाग की प्राकृतिक सुरम्य स्थिति को देख उसकी ओर मोहित हो गए और उस बाग का दोबारा निर्माण करवाया। वैसे तो यह भारत के सभी खूबसूरत बागों के तरह ही है, बस यह रोचक मेलों, फूलों और सब्जियों की प्रदर्शनी और तीरंदाजी की बैठकों के लिए एक अच्छा स्थान प्रदान करता है।
दरोगा अब्बास अली द्वारा ली गई विंगफील्ड पार्क की तस्वीर के केंद्र में स्थित तंबू कैसरबाग महल की नकल है। वहीं कभी संगमरमर तंबू का गौरव हुआ करता था, जिसे हटा दिया गया और वर्तमान में यह तंबू फूलों के बगीचे के केंद्र में स्थित है। विंगफील्ड पार्क की विभिन्न तस्वीरें ली गई हैं, जिनमें मैक डब्ल्यूएबी कलेक्शन से जी.डब्ल्यू. लॉरी एंड कंपनी द्वारा 1890 के दशक में ली गयीं थी। साथ ही 1860 के दशक में ' फोटोग्राफ्स ऑफ इंडिया एंड ओवरलैंड रूट(photographs Of India And Overland Route) ' नामक एक एल्बम के लिए सेमउल बोर्न(Samuel Bourne) द्वारा भी विंगफील्ड की तस्वीर ली गई थी।
संदर्भ :-
1. https://bit.ly/2FGih1t
2. https://bit.ly/2JLSvNvl
3. https://bit.ly/2U8zLvB
4. https://bit.ly/2Oudnr7