1827 का लखनऊ एक विदेशी की यात्रा डायरी के मुताबिक

लखनऊ

 16-11-2018 01:01 PM
उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

कहते हैं दुर्लभ पुस्तकें हम सभी को इतिहास से जोड़ती हैं, यदि भारत के इतिहास के बारे में बात करें तो इसकी जानकारी हमें मुख्यतः ऐतिहासिक ग्रन्थों, धर्म ग्रन्थों, पुरातात्विक साक्ष्यों और विदेशी यात्रियों के विवरण से मिलती है। जब ब्रिटिशों ने हमारी सरज़मीं पर पैर रखा तो उन्होंने अपना आधिपत्य बढ़ाने के लिये अनेकों यात्राएं की और उन यात्राओं में उन्होंने कई स्थानों का विवरण भी किया। उनके इस विवरण के माध्यम से हमें उस समय की महत्वपूर्ण और अमूल्य जानकारी प्राप्त होती है।

ऐसा ही एक लखनऊ का दुर्लभ विवरण वर्ष 1827 में ब्रिटिश सेना के एक सैनिक की यात्रा डायरी (Travel Diary) में देखने को मिला। यह डायरी एडवर्ड कौलफील्ड आर्चर द्वारा लिखी गई थी जिसे उन्होंने एक पुस्तक के रूप में “टूर्स इन अपर इंडिया, एंड इन पार्ट्स ऑफ दी हिमालया माउंटेन्स; विद एकाउंट्स ऑफ दी नेटिव प्रिंसेस, एक्स्ट्रा” (Tours in Upper India, and in Parts of the Himalaya Mountains; with Accounts of the Native Princes, &c.) नाम दिया। और इसे 1833 में लंदन में रिचर्ड बेंटले द्वारा प्रकाशित किया गया। 1827 के अंत में, स्टेपलटन कॉटन, लॉर्ड कॉम्बरमियर, भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ (Commander-in-Chief) ने उत्तरी भारत का व्यापक दौरा किया, इस दौरे में 16वीं लैंसर्स (16th Lancers) के मेजर (Major) आर्चर भी उनके सहयोगी थे। 16वीं क्वीन्स लैंसर्स ब्रिटिश सेना की एक घुड़सवारों की रेजिमेंट (Regiment) थी, जिसे पहली बार 1759 में कर्नल जॉन बरगोयन के द्वारा 16वीं रेजिमेंट (लाइट) ड्रैगून्स (Dragoons) के नाम से बनाया गया था। 1922 में 16वीं लैंसर्स ने 5वीं रॉयल आयरिश लैंसर्स के साथ मिलकर 16वीं/5वीं लैंसर्स बनायी, जिसने दो शताब्दियों तक सेवा दी।

आर्चर ने अपने इस आधिकारिक दौरे का विस्तृत वर्णन देते हुए अवध के राजा, भरतपुर के राजा और दिल्ली के राजा के द्वारा आयोजित विभिन्न समारोहों के बारे में बाताया है। अपने अठारह महीनों की अवधि के दौरान उन्होंने लखनऊ, आगरा, दिल्ली और शिमला के दौरे का भी वर्णन किया और 1820 के दशक के अंत तक आर्चर ने ऊपरी भारत की स्थितियों का एक महत्वपूर्ण दृश्य प्रदान किया है। आर्चर, फैनी पार्क के पिता थे। फैनी पार्क ने वांडरिंग्स ऑफ़ अ पिलग्रिम इन सर्च ऑफ़ द् पिक्चरेस्क (Wanderings of a Pilgrim in Search of the Picturesque 1850) लिखी थी। अपने पिता की तरह वे भी यात्रा साहित्य की शैली में कुशल थीं। आर्चर ने सैन्य दल और किलों के आधिकारिक निरीक्षण के अपने विवरण में, कई स्थानीय लोगों, मुगल वास्तुकला के सर्वोत्तम उदाहरणों, और कृषि परिदृश्य की समृद्धि के बारे में इतिहास की कई शानदार कहानियों को जोड़ा।

लखनऊ का विवरण करते हुए उन्होंने बताया कि वे 13 दिसंबर की सुबह महल में राजा से मिले और महल से दो मील दूर नदी के किनारे पर गए, जहां कमांडर-इन-चीफ के मनोरंजन हेतु विभिन्न पशु-पक्षियों के माध्यम से विविध तरीकों के खेल तैयार किए गए थे। इसमें तेंदुए द्वारा हिरण का शिकार, एक लकड़बग्घे को लगभग बीस कुत्तों द्वारा परेशान किया जाना, विभिन्न प्रकार के पक्षियों के झुंडों को उड़ाना, हाथी और बाघ की लड़ाई आदि क्रूर और अनौचित्य खेल भी शामिल थे। उसके बाद वे राजा के साथ नाश्ते के लिये गये जहां कुछ नर्तकियां और एक उत्कृष्ट गायिका तथा गायक थे।

उसके बाद वे बड़ा इमामबाड़ा गये, जहां अवध के नवाब वज़ीर असफ़-उद-दौला की समाधी थी। ऐसा माना जाता है कि इमारत का स्वरूप सोफिया मस्जिद से लिया गया है। इसमें एक बड़ा हॉल (Hall) होता था, जो 150 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा और 80 फीट की ऊंचाई में था। ये इमारत सारसेनिक शैली से बनी हुई थी जिस पर सुंदर कारीगरी की गयी थी। इसके आलावा आर्चर ने रूमी दरवाज़ा आदि भी देखा और इनके कई पहलुओं और डिज़ाइन (Design) की भव्यता का वर्णन अपने लेख में किया है। इसके बाद उन्होंने राजा के साथ नदी के किनारे रात्रिभोज किया और आतिशबाज़ी का आनंद लिया। आतिशबाज़ी की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा है कि भारत के लोग इस कला में काफी निपुण हैं। अगले दिन वे राजा के महल गये, जिसकी सुंदरता का वर्णन भी आर्चर ने बखूबी से किया है।

इसी प्रकार के कई अन्य विवरण उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये हैं जिसमें उन्होंने पशु-पक्षियों से संबंधित खेलों, जंगली जानवरों का शिकार, हिंदू-मुस्लिम वास्तुकला, तिब्बत बौद्ध भिक्षु (लामा) की यात्रा, पहाड़ी जनजातियों की स्थिति, भारतीय सेना, और खूबसूरत पहाड़ों की चर्चा आदि के बारे में बड़ा ही सुंदर वर्णन किया है।

संदर्भ:
1.https://archive.org/details/toursinupperind06archgoog/page/n50
2.https://www.rulon.com/pages/books/27151/edward-caulfield-archer-major/tours-in-upper-india-and-in-parts-of-the-himalaya-mountains-with-accounts-of-the-courts-of-the-native
3.https://en.wikipedia.org/wiki/16th_The_Queen%27s_Lancers



RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id