वीडियो: ख़ुशी की तलाश में एक चूहा

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
07-10-2018 10:00 AM

आज मानव कितना समृद्ध हो चुका है। जो चीज़ें एक समय पर असंभव सी लगती थीं, आज वे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल की जा रही हैं। यदि देखा जाये तो इस समय मानव काफी तेज़ गति से विकसित हो रहा है। परन्तु इतनी मेहनत लगाकर प्रगति करके हम मानव हासिल क्या करना चाहते हैं? वही, जो आज हर मानव चाहता है और बरसों से चाहता आ रहा है, ‘ख़ुशी’।

आज हम आपके सामने एक ऐसी ही वीडियो प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो इस विचार को अच्छे से प्रस्तुत करती है। वीडियो में मुख्य किरदार एक चूहे का है, तथा बाकि सारे सहायक किरदार भी चूहे ही हैं। असल में हम मानवों के जीवन की ‘चूहे की दौड़’ को दर्शाने के लिए इस वीडियो में चूहों की ही दुनिया का प्रस्तुतीकरण किया गया है।

यह चूहा हर तरफ ख़ुशी को खोजता हुआ भटकता रहता है। पहले इसे लगता है कि खरीददारी करके और भौतिकवादी सुखों से इसे ख़ुशी का अहसास होगा परन्तु यह सफल नहीं होता। फिर यह एक नयी गाड़ी लेकर कुछ समय के लिए खुश हो जाता है पर फिर कुछ नहीं होता। कुछ समय बाद यह अपनी तकलीफों को मदिरा, ड्रग्स (Drugs) और दवाइयों में घोलने की कोशिश करता है। ये सब भी इसे कुछ समय के लिए ख़ुशी प्रदान करती हैं पर यह ख़ुशी भी लम्बी नहीं टिकती। अंत में वह पैसे को सुख समझकर उसकी ओर भागता है और कुछ अनपेक्षित हो जाता है।

इस हास्य और व्यंग्य से भरे वीडियो को देखकर ज़रूर आपका ज़िंदगी को लेकर नज़रिया बदल जाएगा। तो तुरंत क्लिक कीजिये ऊपर दिए गए वीडियो पर और देखें इस रोचक फिल्म को।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=e9dZQelULDk