विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी 2009-2010 को भारतीय धूम्रपान करने वालों के कुछ आकड़े दिये थे वो कुछ इस प्रकार है :-
भारत में तम्बाकू व सिगरेट के लिए पहला कानून 1975 में बनाना था, जिसने सिगरेट पैक पर विशिष्ट वैधानिक स्वास्थ्य चेतावनियों को अनिवार्य किया था। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन का निषेध और व्यापार के विनियमन पर 18 मई 2003 को राष्ट्रपति की सहमति से लागू किया गया।12 जुलाई 1999 को, केरल उच्च न्यायालय के एक डिवीजन बेंच ने सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया। वहीं 2007 में, चंडीगढ़ धूम्रपान मुक्त बनकर भारत का पहला शहर बन गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के साथ साझेदारी में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तंबाकू समाप्ति के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए एक पहल शुरू की है। डब्ल्यूएचओ-आईटीयू की "स्वस्थ रहें गतिशील बनें" की पहल का उद्देश्य उन सभी श्रेणियों के तम्बाकू उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना है जो तंबाकू के उपयोग से बाहर निकलना चाहते हैं तथा मोबाइल फोन पर लगातार टेक्स्ट मैसेजिंग के माध्यम से सफलता पूर्वक तंबाकू छोड़ने की दिशा में उनका समर्थन करना है। यह पहल पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा समर्थित है: https://www.nhp.gov.in/make-your-quit-plan_mtl यह लिंक आपके क्विट प्लान को कैसे बनाएं और प्रोग्राम शुरू करने के बारे में विवरण प्रदान करता है। यह एक पाठ आधारित सेवा है जो एक बार सक्रिय हो जाने पर आपसे सामान्य जानकारी जैसे कि लिंग, आयु, योग्यता, नौकरी इत्यादि पूछती है। यह अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध है।
1.https://www.thehindubusinessline.com/news/science/smoking-causes-over-11-deaths-india-among-top-4-countries-report/article9618981.ece
2.http://www.who.int/tobacco/surveillance/en_tfi_india_gats_fact_sheet.pdf
3.https://en.wikipedia.org/wiki/Smoking_in_India
4.https://www.nhp.gov.in/make-your-quit-plan_mtl
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.