बड़ा इमामबाड़ा की वास्तुकला है बड़ी अनोखी

लखनऊ

 30-07-2018 03:01 PM
वास्तुकला 1 वाह्य भवन

नवाबों के शहर लखनऊ ने अपने शानदार बगीचों, सांस्‍कृतिक धरोहरों और अद्वितीय पुरातात्विक स्मारकों के माध्‍यम से अपना आकर्षण बनाए रखा है। इसकी ऐतिहासिक इमारतों में से एक अद्भुत वास्तुकला वाली इमारत 'बड़ा इमामबाड़ा' है।

बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण अवध के नवाब असफ-उद-दौला द्वारा 1784 में कराया गया। इसको असफी इमाम्बारा भी कहा जाता है। 1784 के दौरान अवध प्रान्त में लोग भुखमरी से मर रहे थे, स्थिति इतनी गंभीर हो गयी थी कि न केवल आम आदमी, बल्कि अमीर लोगों के पास भी कुछ खाने के लिये नहीं था। तभी असफ-उद-दौला ने स्थिति को सुधारने तथा लोगों को रोजगार देने के लिए बड़ा इमामबाड़ा की इमारत का निर्माण प्रारंभ करवाया। इसका निर्माण 1791 में पूरा हुआ तथा इसके निर्माण की अनुमानित लागत पाँच से दस लाख रुपए के मध्‍य थी। यही नहीं, इस इमारत के पूरा होने के बाद भी नवाब इसकी साज सज्जा पर हर वर्ष भारी रकम खर्च करते थे। शायद इसी कारण इनके विषय में कहा जाता था कि "जिसे न दे मौला उसे दे आसफूउद्दौला"।

इस इमामबाड़े में एक अस़फी मस्जिद है, मस्जिद परिसर के आंगन में दो ऊंची मीनारें हैं, इसमें विश्व-प्रसिद्ध भूलभुलैया बनी है, जो अनजान लोगों को मस्जिद में प्रवेश करने से रोकती है, और इसमें एक गहरा कुँआ भी बनाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि छत तक पहुंचने के 1024 रास्ते हैं, लेकिन वापस आने का एक ही रास्ता है।

यहां पर खूबसूरत झरोखा खिड़कियां दीवार की सतह से थोड़ी बाहर की ओर निकली हुई हैं, जिनसे गोमती नदि व उसके आगे शहर के नज़ारे मिलते हैं। इनका निर्माण दीवारों के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ ही उस दौरान की महिलाओं को बिना घर से बाहर निकले शहर का नज़ारा दिखाने के लिए किया गया था। यह खिड़कियां तीरंदाजों और जासूसों को युद्ध के समय छुपने के लिये एक सुरक्षित स्‍थान भी प्रदान करती थीं। चमत्कार की बात यह है कि मेहराबदार झरोखे और दरवाजे बड़ा इमामबाड़ा का पूरा वजन उठाते हैं। इतनी विशाल इमारत कोई स्तम्भ या शहतीर के बल पर नहीं खड़ी है।

संदर्भ:
1
.https://www.thehindu.com/features/metroplus/exploring-the-mysteries-of-bara-imambara-in-lucknow/article7309728.ece
2.https://thrillingtravel.in/2017/11/bhool-bhulaiya-bara-imambara-lucknow.html
3.अंग्रेज़ी रिपोर्ट: Bajpai, Usha and Gupta, Sachin. Use of Solar Passive Concepts in the Avadh Architectural Buildings and their Modified Impact. Indian Journal of History of Science, 50.1 (2015) [https://insa.nic.in/writereaddata/UpLoadedFiles/IJHS/Vol50_2015_1_Art13.pdf]



RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id