समय - सीमा 265
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1047
मानव और उनके आविष्कार 811
भूगोल 260
जीव-जंतु 313
क्या आप जानते हैं, रामपुर शहर पहले दिल्ली का एक हिस्सा हुआ करता था? आज से कई साल पहले रामपुर कठेरिया राजपूतों द्वारा शासित था। उस ज़माने में रामपुर कठेर कहलाता था। रामपुर की नींव एक अलग शहर के रूप में नवाब फैज़ुल्लाह खान द्वारा सन 1775 में रखी गयी।
आज रामपुर में विभिन्न भाषाएँ (जैसे हिन्दी, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, डोगरी, इत्यादि) बोली जाती हैं। सन 2011 में की गयी जनगणना के भाषाई आंकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ये आंकड़े सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि शहर के स्तर पर भी जारी किये गए हैं। इन्हीं में से एक रिपोर्ट (Report) में शहर के नागरिकों की मातृभाषा के भी आंकड़े दिए गए हैं। इस जानकारी के लिए शहर के नागरिकों के बीच एक सर्वेक्षण किया जाता है, जहाँ उनसे अपनी मातृभाषा पूछी जाती है। मातृभाषा वह भाषा होती है जो एक व्यक्ति अपने बचपन में अपनी माँ से प्राप्त करता है तथा उसी को सुनते हुए और बोलते हुए बड़ा होता है। माता की अनुपस्थिति में मातृभाषा उसे माना जाता है जिसे एक व्यक्ति बचपन से अपने आस-पास सुनते हुए एवं बोलते हुए बड़ा हुआ है। जो भी जवाब नागरिक से हासिल होता है, उसे बिना किसी पूछताछ के मान लिया जाता है। तो आइये जानते हैं रामपुर में इन आंकड़ों से क्या जानकारी प्राप्त होती है।
रामपुर शहर के नागरिकों में सबसे ज़्यादा प्रचलित मातृभाषा हिन्दी है। जनगणना 2011 (Census 2011) के मुताबिक़ रामपुर शहर में सर्वेक्षित नागरिकों का 50.62%, (यानि करीब 2,97,996 लोग) कहते हैं कि हिन्दी उनकी मातृभाषा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़ शहर में दूसरी सबसे प्रचलित मातृभाषा उर्दू है। रिपोर्ट के अनुसार उर्दू, सर्वेक्षित नागरिकों की 48.36% आबादी (यानि करीब 2,84,652 लोग) की मातृभाषा है अर्थात रामपुर शहर में लगभग हर दूसरे व्यक्ति की मातृभाषा उर्दू है।
जनगणना 2011 द्वारा निस्तारित की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक रामपुर में कुछ लोगों की मातृभाषा पंजाबी भी है, जिनकी संख्या शहर में करीब 4,841 है। दूसरे शब्दों में कहें तो रामपुर शहर में सर्वेक्षित नागरिकों में से 0.82% लोग पंजाबी को अपनी मातृभाषा बताते हैं। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि इस क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग सिख व पंजाबी भी हैं। इसको इस प्रकार देखा जा सकता है कि रामपुर के तराई क्षेत्र में होने के कारण यहाँ कई किसान खेती-बाड़ी करने के उद्देश्य से बसे हुए हैं जिनमें से कई किसान पंजाबी हैं।
साथ ही साथ रामपुर शहर में 497 लोगों (सर्वेक्षित नागरिकों का 0.08%) की मातृभाषा बंगाली भी है।
इसके अलावा जितनी भी भाषाएँ रामपुर के निवासियों की मातृभाषा हैं उन सभी का विभाजन ऊपर दिए गए चित्र में और नीचे दी गयी सूची में विस्तार से प्रदर्शित किया गया है। चित्र को स्पष्ट रूप से देखने के लिए ज़ूम (Zoom) करें या चित्र को डाउनलोड (Download) करके देखें। नीचे दी गयी सूची के अध्ययन से दिखता है कि रामपुर शहर में सर्वेक्षण किये गए कुल नागरिकों की संख्या रामपुर शहर की 2011 की आबादी से भी अधिक है। इस अंतर पर नीले रंग से रोशनी डाली गयी है।

संदर्भ:
1. जनगणना 2011