भारत की सबसे बड़ी पुलिस व्यवस्था

लखनऊ

 21-07-2018 12:14 PM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

भारत की जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश का नाम आता है। यहाँ पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस का बड़ा योगदान है। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के 2,40,928 वर्ग.कि.मी के क्षेत्र में करीब 21 करोड़ की जनसंख्या में न्याय एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ज़िम्मेदार है। ये पुलिस सेवा न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पुलिस सेवा है। तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ होने के कारण हर लखनऊ वासी के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि वह पुलिस व्यवस्था को गहराई से समझे।

उत्तर प्रदेश पुलिस 75 जिलों में 31 सशस्त्र बटालियनों एवं अन्य विशिष्ट स्कंधों में बँटी व्यवस्था का नियमन करती है। इन स्कंधों में प्रमुख हैं: इंटेलिजेंस (Intelligence), इन्वेस्टिगेशन (Investigation), एंटी-करप्शन (Anti-Corruption), तकनीकी आदि। प्रदेश की पुलिस को 8 मंडलों में विभाजित किया गया है जैसे लखनऊ मंडल, इलाहाबाद मंडल, कानपुर मंडल, मेरठ मंडल आदि।

पुलिस अधिकारियों को प्रमुख तीन भागों में बाँटा गया है:
1. वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officers)
2. ऊपरी अधीनस्थ (Upper Subordinates)
3. पुलिस दल (Police Constabulary)

वरिष्ठ अधिकारियों में, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director Generl of Police), कमिश्नर (Commissioner), डिप्युटी कमिश्नर (Deputy Commissioner), सीनियर सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (Senior Superintendent of Police), सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (Superintendent of Police), एडिशनल डिप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (Additional Deputy Commissioner of Police) और एसिस्टैन्ट कमिश्नर ऑफ पुलिस (Assistant Commissioner of Police) आदि आते हैं।

ऊपरी अधीनस्थ में, इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Inspector of Police), सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Sub Inspector of Police), एसिस्टेंन्ट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Assistant Sub Inspector of Police) तथा स्टेशन हाउस ऑफिसर ऑफ पुलिस (Station House Officer of Police) आदि पद हैं।

पुलिस दल में, पुलिस हेड काँस्टेबल (Police Head Constable), सीनियर पुलिस काँस्टेबल (Senior Police Constable) और पुलिस काँस्टेबल (Police Constable) आदि आते हैं।

पुलिस को एक सीढी के रूप में व्यवस्थित किया गया है जिसमें काँस्टेबल से लेकर डायरेक्टर जनरल तक के पद हैं। प्रत्येक पद की अपनी एक हद निर्धारित कि गयी है जिसमें उनके दायरे में आने वाले निर्णयों को रखा गया है। पुलिस के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों को पुलिस का डायरेक्टर जनरल व कमिश्नर लेते हैं।

संदर्भ:

1.https://en.wikipedia.org/wiki/Uttar_Pradesh_Police
2.https://www.hierarchystructure.com/indian-police-service-hierarchy/



RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id