जानिये क्या होता है स्पैम और इससे कैसे बचें

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण
18-07-2018 12:27 PM
जानिये क्या होता है स्पैम और इससे कैसे बचें

क्या आप स्पैम (Spam) के बारे में जानते हैं? अनचाहे या अवैध मेसेज (Messages), कॉल(Calls) इत्यादि को स्पैम कहा जाता है। ज़्यादातर स्पैमर (Spammers) अर्थात स्पैम करने वाले लोग, व्यवसाय-संबंधी प्रायोजनों के प्रचार के लिए स्पैम का इस्तेमाल करते हैं। आप सभी ने भी कभी-न-कभी इस प्रकार के स्पैम कॉल या मेसेज प्राप्त किये ही होंगे।

ट्रूकॉलर एप्प (Truecaller App) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक,स्पैम प्राप्त करने वाले शीर्ष 20 देशों की गिनती में भारत आता है। ट्रूकॉलर का कहना है कि भारत में ज़्यादातर स्पैम बीमा, मोबाइल डेटा (mobile data) योजनाओं इत्यादि को बेचने के लिए किया जाता है। भारत में एक स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को हर महीने औसतन 22 स्पैम कॉल आते हैं।

यदि आप स्पैम मेसेज एवं कॉल्स से बचना चाहते हैं तो अपना मोबाइल फ़ोन नंबर व ई-मेल सार्वजनिक तौर पर उन्मुक्त न करें। इस बात का सदैव ध्यान रखें कि कहीं आप अपनी निजी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को तो नहीं दे रहे हैं। किसी स्पैम मेसेज का उत्तर ना दें, एवं इन्टरनेट (Internet) की अज्ञात वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी देने से पहले एक बार ज़रूर सोचें।

मोबाइल फ़ोन पर स्पैम से बचने के लिए आप कई प्रकार की एप्प, जैसे एस एम् एस फ़िल्टर (SMS Filter), ट्रूकॉलर इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं। अपने कंप्यूटर को स्पैम से बचाने के लिए आप ऍनटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Anti-virus Softwares) का प्रयोग कर सकते हैं। ई-मेल पर प्रचारित किये जाने वाले सन्देहपूर्वक लिंक्स पर क्लिक न करें।

संदर्भ:
1.https://www.indiatoday.in/technology/news/story/indian-smartphone-users-receiving-highest-spam-calls-report-1024139-2017-07-13
2.https://www.csa.gov.sg/gosafeonline/go-safe-for-me/homeinternetusers/5-simple-ways-you-can-fight-spam-and-protect-yourself
3.https://en.wikipedia.org/wiki/Spam