भारत का बिजली उत्पादन, हाल ही के आंकड़ों के मुताबिक, विश्व में छठे स्थान पर है। भारत में ज्यादातर उर्जा कोयले से उत्पन्न की जाती है, बाकी गैस, डीज़ल, नुक्लियर (Nuclear) स्रोत, व पानी से बिजली उत्पन्न होकर हमारे घरों तक पहुँचती है। हमारे देश में बिजली का ज्यादातर हस्तांतरण ऑल्टरनेटिंग करंट (Alternating Current) तकनीक से होता है।
विद्युत मंत्रालय ने पिछले पखवाड़े में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) की सलाह पर आधारित निर्देश दिया है कि एयर कंडीशनर (ए-सी) के लिए योग्य तापमान 24 डिग्री होना चाहिए। देखा जाए तो बिजली की खपत के लिए, भारत का उष्णकटिबंधीय (Tropical) देश होना और जनसँख्या के हालात के अनुसार यह सही लगता है। पर क्या सरकार को लोगों के निजी दायरे में दखल देकर ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए? अगर इससे सबकी भलाई हो, तो शायद हाँ।
लखनऊ का सामान्य तापमान गर्मियों में 30 से 40 डिग्री होता है, और सूखी गर्मी की वजह से बहुत अधिक आंधी आती है। इसलिए यदि ए।सी। को 18-19 की जगह 24-25 डिग्री पर रखा जाये, तो यह मशीन कमरे को ठंडा रखने के लिए कम उर्जा इस्तेमाल करेगी। आपके ए।सी। के जितने ज्यादा स्टार रेटिंग है, उतना ही ज्यादा कुशल आपका ए।सी। है बिजली बचाकर ठंड पैदा करने में।
शायद फिर इस प्रयास का प्रभाव अच्छा ही होगा।
संदर्भ:
1.https://www.thehindubusinessline.com/news/setting-ac-temperature-at-24c-must-be-adopted-voluntarily-right-now/article24288871.ece
2.http://indianpowersector.com/home/about/
3.http://amssdelhi.gov.in/Nigam/MCLUCKNOW/Uploads/climate_lkn.pdf
4.https://guides.conzumr.com/appliances/tips-and-tricks-to-reduce-your-acs-power-consumption/
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.