अंग्रेज़ों के प्यार भरे गीतों के लिए भारत बना प्रेरणास्रोत

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
28-06-2018 03:03 PM

भारत को शुरुआत से ही एक स्नेहशील देश के रूप में देखा गया है। और हो भी क्यों ना, यहाँ का माहौल ही कुछ ऐसा है कि सख्त से सख्त इंसान अपने अन्दर एक कोमलता खोज ही बैठता है। इसी प्रेम से कई कलाओं में भी प्रेरणा ली जाती है जैसे नृत्य, संगीत, चित्रकारी आदि।

आज आपको बताते हैं सन 1903 के आस-पास के एक 4 गीतों के समूह के बारे में जो कि प्रेम पर आधारित थे और इनकी प्रेरणा भी भारत से ही थी। इन्हें सामूहिक रूप से ‘फोर इंडियन लव लिरिक्स’ (Four Indian Love Lyrics) कहा जाता है। तथा इसमें 4 गीत मौजूद हैं जिनके नाम निम्न हैं:
1. द टेम्पल बेल्स (The Temple Bells)
2. लेस देन दी डस्ट (Less than the Dust)
3. कश्मीरी सोंग (Kashmiri Song)
4. टिल आय वेक (Till I Wake)

इन चार में से तीसरे गीत के नाम से ही ज़ाहिर है कि इनकी प्रेरणा भारत से ली गयी थी। ऊपर दिए गए वीडियो में इन्हीं गीतों को नेल्सन एडी नाम के गायक ने गाया है। सुनने के लिए क्लिक करें ऊपर दी गयी वीडियो पर।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=7xebFtaaXbY