लखनऊ के नज़ारे एक पक्षी की नज़र से

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
26-06-2018 12:55 PM

नवाबों का शहर हमारा लखनऊ, जिसकी तारीफ करते ना तो यहाँ के निवासी थकते हैं और ना ही पर्यटक, खाना इतना लज़ीज़ कि कोई भी उंगलियाँ चाटता रह जाए, और तहज़ीब ऐसी कि क्या कहा जाए। वास्तव में हमारे लखनऊ की आन बान और शान देखते ही बनती है। साथ ही लखनऊ की वास्तुकला भी कुछ ऐसी है कि कोई इसकी बुरी फोटो तो उतार ही नहीं सकता। सालों से पर्यटक यहाँ आ रहे हैं और शायद ही कोई ऐसा होगा जो यहाँ के इमामबाड़ों की फोटो खींचे बिना यहाँ से जाता होगा।

आपने ये तो खूब सुना होगा कि ‘लखनऊ की गलियों का नज़ारा’ देखे बिना लखनऊ की सैर पूरी नहीं हो सकती, परन्तु आज हम आपको सैर कराने जा रहे हैं लखनऊ के आसमानों की। जी हाँ, ऊपर दी गयी वीडियो पर क्लिक करके आप देख सकते हैं लखनऊ के नज़ारे एक पक्षी के नज़रिए से। इस दृष्टिकोण से शायद ही आपने कभी अपने शहर को देखा होगा, और यकीन मानिए यहाँ से तो यह और भी ख़ूबसूरत दिखता है। वीडियो में आप देख पाएंगे घंटा घर, रूमी दरवाज़ा, बड़ा इमामबाड़ा, अम्बेडकर पार्क आदि। तो इंतिज़ार किस बात का, क्लिक करें ऊपर दी गयी वीडियो पर और भरें उड़ान लखनऊ के आसमान में।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=00FKZBuzh1U