1930 के लखनऊ का एक दुर्लभ चलचित्र

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
23-06-2018 06:30 PM

आज हम एक ऐसे आधुनिक युग में जी रहे हैं जहाँ एक बटन दबाते ही सारे कार्य संभव हैं। परन्तु फिर भी हमारा इतिहास हमें अपनी जड़ों से सदैव जोड़े रखता है। जितनी रूचि हमारी भविष्य में देख पाने में है, उतनी ही रूचि हमारी भूतकाल में झाँकने में भी है। तो आइये आज आपको ले चलें 1930 के दशक के लखनऊ में।

यह युग था साइलेंट फिल्मों (Silent Films) का, जब चलचित्र बनाना व्यावसायिक हुआ ही था। अमेरिका का एक जोड़ा श्रीमान और श्रीमती टोमो निकल पड़े थे देखने लखनऊ और वाराणसी। लेकिन उन्होंने अपने सफ़र को अपनी यादों के साथ-साथ अपने कैमरे में भी कैद कर लिया था। 1930 में उनके द्वारा बनाया गया यह वीडियो (Video) उस समय का एक दुर्लभ आलेख है। वीडियो में उस समय के यातायात एवं वेशभूषा को देखकर भारत में एक पश्चिमी और अंग्रेज़ी ज़िन्दगी की कल्पना की जा सकती है। तो क्लिक करें ऊपर दिए गए वीडियो पर और महसूस करें 1930 के लखनऊ को।

1. https://www.youtube.com/watch?v=1JktRTHmLPQ&feature=youtu.be