लखनऊ का भूतिया बटलर पैलेस

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
10-06-2018 11:51 AM
लखनऊ का भूतिया बटलर पैलेस

भूतों की कहानी अत्यंत ही उत्सुकता से भरी होती हैं। भारत भर में अनेकों ऐसे स्थान हैं जहाँ पर भूतिया कहानियाँ प्रचलित हैं, अब मुंबई के डिसूजा चाल के बारे में कौन नहीं जानता। यह भारत के सबसे भूतिया स्थानों में से है। राजस्थान का भानगढ़ किला भूतिया स्थानों में सबसे ऊपर आता है। यहाँ तक कि भारतीय पुरातत्व ने यहाँ यह नोटिस भी लगाया है कि सूर्यास्त के समय किसी को इस किले में जाने की इज़ाज़त नहीं है।

लखनऊ में भी एक ऐसा ही स्थान है जो कि अपने भूतिया होने के कारण अत्यंत प्रसिद्ध है। यह स्थान है बटलर पैलेस। यह कहा जाता है कि कोई इस पैलेस में नहीं जाता है क्यूंकि यह माना जाता है कि मिस्टर बटलर और मिस बटलर की आत्मा यहाँ टहलती है। अब यह जानते हैं कि आखिर बटलर थे कौन। बटलर का पूरा नाम सर स्पेंसर हाकोर्ट बटलर था जो कि सिविल सेवा के एक अधिकारी थे जिन्होंने 1918 से 1921 तक आगरा और अवध संयुक्त प्रान्त के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में कार्य किये थे। और कालांतर में 1921 से लेकर 1922 तक आगरा और अवध के संयुक्त प्रान्त के गवर्नर के रूप में कार्य किये थे।

लखनऊ का यह स्थान आज भी भूतों के लिए जाना जाता है। लोग यहाँ पर जाते नहीं हैं क्यूंकि उनको लगता है कि यहाँ पर भूत रहता है। अब यह कहा नहीं जा सकता कि यह स्थान भूतिया है या नहीं है पर यह जरूर है कि लोगों की मान्यताओं ने इस स्थान को भूतिया बना दिया है।

1. https://www.quora.com/Whats-the-story-of-butler-palace-in-lucknow
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Harcourt_Butler