ओलंपिक खेलों का इतिहास बहुत पुराना है। प्राचीन काल में यूनान (Greece) में ओलंपिक खेलों का आयोजन योद्धाओं के बीच मनोरंजन के उद्देश्य से किया गया था। शुरुआती दौर में दौड़, मुक्केबाज़ी, कुश्ती आदि को ही ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था। हालांकि, सदियों तक ओलंपिक खेलों का आयोजन बंद पड़ा रहा | ओलंपिक के आधुनिक रूप की शुरूआत 1894 में बैरन पियरे डी कुबेर्टिन (Baron Pierre de Coubertin) द्वारा सोरबोन विश्वविद्यालय (Sorbonne University) के ग्रैंड एम्फीथिएटर (Grand Amphitheatre) में 16 से 23 जून तक हुई।
आधुनिक ओलंपिक का पहला संस्करण, 1896 में एथेंस (Athens) में आयोजित किया गया, जहाँ प्राचीन काल में मूल खेल हुए थे। 1900 में दूसरे ओलंपिक खेलों की मेज़बानी पेरिस (Paris) ने की। पेरिस 1900 ओलंपिक खेलों में पहली बार महिलाओं ने हिस्सा लिया। चार्लोट कूपर (Charlotte Cooper), पहली महिला ओलंपिक चैंपियन बनीं, जो एक ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी थीं और उन्होंने पांच बार विंबलडन (Wimbledon) जीता था। 1924 के ओलंपिक खेलों में जिमनास्टिक (Gymnastics) भी शामिल था, हालांकि इस प्रतियोगिता का प्रारूप वर्तमान प्रतियोगिता के प्रारूप से भिन्न था। इस दौरान, एथलीट प्रत्येक उपकरण पर सामूहिक रूप से प्रतिस्पर्धा करते थे। पेरिस 1924 ओलंपिक खेलों में अंतिम बार केवल पुरुषों ने जिमनास्टिक प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा की। इसके बाद से महिलाओं ने एम्स्टर्डम (Amsterdam) के 1928 ओलंपिक खेलों में जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया। तो आइए, आज ओलंपिक खेलों के प्रारंभिक और दुर्लभ दृश्यों पर एक नज़र डालें।
संदर्भ:
http://tiny.cc/6ewazz
http://tiny.cc/7ewazz
http://tiny.cc/8ewazz
http://tiny.cc/9ewazz
http://tiny.cc/aewazz