City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2296 | 385 | 2681 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
आजकल, 20 फीट और 40 फीट के मानक या फिर TEU या ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट (Twenty Foot Equivalent Unit) आकार के शिपिंग कंटेनर बंदरगाहों और जहाजों से बहुत दूर भी देखे जा सकते हैं। इन कंटेनर को समुद्र और जमीन द्वारा माल की पहुंच के लिए प्रमुख विचारित मानक बना दिया गया है। जिन पुराने और मजबूत स्टील से बने कंटेनर को लॉजिस्टिक कंपनियों (Logistic Companies) ने छोड़ दिया था, उन्हें कचरा नहीं समझकर उनका पुनर्चक्रण, घरों के निर्माण में नए तरीकों से किया जा रहा है, जिससे लागत और निर्माण समय कम हो जाता है। अगर आपके पास जमीन है, तो इनका उपयोग छोटे-छोटे आधुनिक घरों के निर्माण में भी किया जा सकता है, जिसकी लागत 4 लाख से 5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। एक 40 फीट कंटेनर 2,720 क्यूबिक फीट की जगह प्रदान करता है, इन्हें लिविंग या ऑफिस स्पेस के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
इस लेख में हम यह भी देखेंगे कि इस 20 फीट और 40 फीट के मानक का आरंभ कैसे और कब हुआ था।
टीईयू (TEU), एक बीस-फीट समकृत मापन इकाइ (Twenty-foot Equivalent Unit) है, जिसका उपयोग कंटेनर जहाजों और बंदरगाहों की माल क्षमता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। बंदरगाहों के पारगमन के मेट्रिक्स अक्सर TEUs की मात्रा में रिपोर्ट की जाती है।
इस मापन का मूल 20 फीट के मानक कंटेनर के आयामों से है । क्योंकि मानक कंटेनर 20 या 40 फीट की लंबाई के हो सकते हैं, कंटेनर जहाज की क्षमता दो आकारों के अनुपात पर निर्भर कर सकती है। किसी जहाज की क्षमता को व्यावसायिक और मानक बनाने के लिए, जहाज में जितने कंटेनर लोड किए जा सकते हैं, वही संख्या 20 फीट के कंटेनरों की एक संख्या में अनुवादित की जाती है और उस मापन को टीईयू कहा जाता है। उदाहरण के लिए, एक चालीस 40 फीट का कंटेनर दो टीईयू मापन के होते हैं। स्टैंडर्ड शिपिंग कंटेनर के आकार में हल्की विविधताएँ हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर कंटेनर इस माप के कुछ इंच ही ऊपर-नीचे होते हैं क्योंकि कंटेनर लोडिंग के लिए स्टैकेबल (Stackable) या समुंद्री सफर के लिए सुरक्षित रूप से एक के ऊपर एक रखने की क्षमता होने की आवश्यकता होती है। जब बात शिपिंग कंटेनर के आकार की होती है, तो उनके ऊंचाई के दो मुख्य और लंबाई के चार मुख्य विकल्प होते हैं। शिपिंग कंटेनरों की दो मुख्य ऊंचाइयां, सात फुट छः इंच पर “स्टैंडर्ड” (Standard) होती हैं और आठ फुट छः इंच पर “हाई-क्यूब” (High Cube) होती हैं। इसके बाद आकार में बहुत अधिक अंतर नहीं होता, क्योंकि शिपिंग कंटेनर को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मानकों का पालन करने के लिए तैयार किया जाता है। यहां हम जानते हैं कि अलग अलग प्रकार के शिपिंग कंटेनर कितने बड़े होते हैं?
8-फुट शिपिंग कंटेनर की लंबाई: सबसे छोटा कंटेनर आमतौर पर 7-8-फीट का होता है। ये छोटे कंटेनर आम मानक और हाई-क्यूब जहाजों से एक फीट छोटे और पतले भी होते हैं। आठ फीट लंबे, सात फीट चौड़े, और सात फीट छ: इंच ऊंचे होने के साथ, इन छोटे कंटेनर की धारा 420 क्यूबिक फीट होती है।
10-फुट शिपिंग कंटेनर की लंबाई: दस-फुट शिपिंग कंटेनर की पूरी ऊंचाई आठ फुट छह इंच और पूरी चौड़ाई आठ फुट होती है। इन मध्यम-साइज शिपिंग कंटेनर्स की क्षमता 668.667 क्यूबिक फीट होती है।
20-फुट शिपिंग कंटेनर की लंबाई: 20 फीट कंटेनर को आमतौर पर स्टैंडर्ड शिपिंग कंटेनर के रूप में जाना जाता है। एक 20 फीट कंटेनर 1,360 क्यूबिक फीट की अंदर की जगह प्रदान करता है, जिसमें लगभग 100 सामान्य आकार की वॉशिंग मशीनों के लिए काफी जगह होती है।
40-फुट शिपिंग कंटेनर की लंबाई: एक 40 फीट कंटेनर 2,720 क्यूबिक फीट की जगह प्रदान करता है ।
यह तो आपने जान लिया कि अलग अलग कंटेनर्स की लंबाई भी विभिन्न प्रकार की होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इनमें अधिकतम कितना वजन ढोया जा सकता है? दरअसल, एक 20 फीट कंटेनर में कंटेनर के अपने वज़न के अलावा, लगभग 21,710 किलोग्राम का अधिकतम वजन शिप किया जा सकता है। अंदर रखे सामान के वजन को मिलाकर इसका कुल वजन 24,000 किलोग्राम तक हो सकता है।
मानक शिपिंग कंटेनर के पीछे एक लम्बा इतिहास रहा है। पहले जब कंटेनरों का प्रयोग नहीं होता था, फ्रेट (Freight) को मैन्युअल तरीके से ब्रेक-बल्क कार्गो के रूप में संचालित किया जाता था। सामान को कारख़ाने से रेल वाहनों, गोदामों, नौकों, और अन्य स्थलों तक पहुँचाने के लिए पिक-अप्स के माध्यम से यात्रा होती थी। कंपनियों ने पहली बार यूनाइटेड किंगडम में 18वीं सदी के अंत में संयुक्त रेल और घोड़ा गाड़ी के लिए कंटेनर का उपयोग किया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, संयुक्त राज्य सेना ने छोटे स्टैंडर्ड आकार के कंटेनर का उपयोग किया, जिससे आपूर्ति वितरण को तेजी से बढ़ा दिया गया। 1956 से आज तक, मानक शिपिंग कंटेनर को 21वीं सदी की व्यावसायिक और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न तरीकों से विकसित किया गया है। हर कोई एक कुशल आपूर्ति श्रृंखला चाहता है, और आधुनिक समय के शिपिंग कंटेनर इसकी अनुमति देते हैं।
स्टोरेज कंटेनर्स को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि वे व्यवसाय या घर से चीज़ों को सुरक्षित पहुंचा सकें, क्योंकि इनमें सामान की दीर्घकालिक संग्रहण करने की क्षमता होती है। शायद इसलिए लोग इनका उपयोग सिर्फ माल को लाने और ले जाने के लिए नहीं करते हैं बल्कि पुराने और अनुपयोगी कंटेनर को अन्य कार्यों में भी उपयोग में ले रहे हैं। यहां हम इनके अन्य उपयोगों के बारे में बता रहे हैं:
सिनेमा थिएटर: कंटेनर का उपयोग थिएटर के रूप में किया जा सकता है। इसमें कुछ लोगों के लिए कुर्सी लगाई जा सकती है, जो मिलकर फिल्म का आनंद ले सकते है।
स्कूल: ऐसे क्षेत्रों में जहां शिक्षा के लिए पारंपरिक संरचना बनाना बहुत महंगा हो सकता है, वहां अक्सर इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में कंटेनर का उपयोग किया जा सकता है। एक सम्पूर्ण शिक्षा संस्थान के भीतर अलग-अलग कक्षाओं के लिए कई कंटेनरों का उपयोग किया जा सकता है।
रेस्टोरेंट: सीमित स्थान वाली जगहों पर कंटेनर का उपयोग रेस्टोरेंट के रूप में किया जा सकता है। शिपिंग कंटेनर्स से बने रेस्टोरेंट के कई प्रमुख उदाहरण हैं, जैसे कि न्यूयॉर्क के प्रमुख टाइम्स स्क्वायर में "स्नैकबॉक्स" और कनाडा के मांट्रियल में "मवबॉक्स"।
घर: कई शिपिंग कंटेनर्स का उपयोग करके बड़े और खुले मकान बनाए जा सकते हैं। शिपिंग कंटेनरों से पूरे समुदाय भी बने हैं। इनमें से कई संरक्षित पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं, क्योंकि वे सोलर पैनल के आधार के रूप में फ्लैट छत का उपयोग कर सकते हैं।
कार्यालय: शिपिंग कंटेनरों का उपयोग कार्यालय स्थानों के रूप में करना एक और सर्ववर्गीय तरीका है। शिपिंग कंटेनर्स को कार्यालय स्थानों के रूप में उपयोग के लिए संशोधित किया गया है। कई स्टोरेज कंपनियां विशेष रूप से कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए डिज़ाइन किए गए कंटेनर्स को भी किराए पर देती हैं।
इसके अलावा कंटेनर का उपयोग आपातकालीन अस्पताल, शौचालय, छोटी दुकान, स्टूडियो, आपातकालीन सामग्री का संग्रह करने, स्विमिंग पूल के रूप में और शोधशालाओं के रूप में किया जा सकता है।
संदर्भ:
https://shrturl.app/yzcEoF
https://shrturl.app/uPGBIk
https://shrturl.app/Sd6zvH
https://shrturl.app/IHiuPY
https://shrturl.app/onQ5LR
https://shrturl.app/DgVHlh
चित्र संदर्भ
1. शिपिंग कंटेनर की संरचना को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. शिपिंग कंटेनर के ढेर को दर्शाता एक चित्रण (pixels)
3. शिपिंग कंटेनर से निर्मित घर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. शिपिंग कंटेनर से निर्मित कार्यालय को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. 40 फुट के कंटेनर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.