Post Viewership from Post Date to 17-Dec-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1437 221 1658

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

सर्वप्रथम एंटीबायोटिक पेनिसिलिन तथा एंटीबायोटिक प्रतिरोध का इतिहास

जौनपुर

 16-11-2022 11:31 AM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

हम सभी आमतौर पर प्रौद्योगिकी या तकनीकी विकास को मानवता की उन्नति का श्रेय देते हैं। लेकिन इन सभी के बीच चिकित्सा क्षेत्र के विकास को आमतौर पर नज़रअंदाज कर दिया जाता है। एक समय था जब मानवता ढेरों अंग अक्षमताओं और संक्रामक रोगों से ग्रस्त रहती थी, लेकिन एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) की खोज ने संक्रामक रोगों के उपचार, अंग और कृत्रिम प्रत्यारोपण सहित कई उन्नत सर्जिकल प्रक्रियाओं में उपयोगी साबित होकर, मानवता को स्वास्थ्य की चिंता से ऊपर उठकर अपने समग्र विकास की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
एंटीबायोटिक दवाओं के महत्व और मूल्य को कम करके नहीं आंका जा सकता है। आज हम संक्रामक रोगों के इलाज के लिए पूरी तरह से इन्ही पर निर्भर हैं। संक्रामक रोगों के उपचार में उनके उपयोग के अलावा, अंग और कृत्रिम प्रत्यारोपण सहित कई अन्य प्रक्रियाओं की सफलता के लिए एंटीबायोटिक बेहद महत्वपूर्ण साबित होती हैं। पहले माना जाता था की एंटीबायोटिक दवाओं की खोज हाल ही में, 70 साल पहले हुई थी। लेकिन हाल ही में नेचर (Nature) पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध (Antibiotic Resistance) की हमारी समझ की बुनियाद को हिला दिया है। जिसमें यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत प्रदान किये गए हैं कि एंटीबायोटिक प्रतिरोध वास्तव में एक "प्राकृतिक घटना" है। दरसल एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है जब बैक्टीरिया (Bacteria) और कवक जैसे रोगाणु उन्हें (बैक्टीरिया) को मारने के लिए डिज़ाइन की गई दवाओं को हराने की क्षमता विकसित कर लेते हैं।
अध्ययन बताते हैं कि प्राकृतिक एंटीबायोटिक की उत्पत्ति तक़रीबन 2 अरब साल से 40 मिलियन साल पहले हुई थी। मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, हैमिल्टन के जेरार्ड डी. राइट (Gerard D. Wright of McMaster University, Hamilton) के अनुसार "बाजार में वर्तमान में उपलब्ध लगभग 80 प्रतिशत एंटीबायोटिक या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से (जैसे प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ढांचों के संशोधन द्वारा) पर्यावरण में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से ही प्राप्त होते हैं। लगभग 30,000 साल पुराने रोगाणुओं से निकाले गए सभी जीन (Gene) कई सामान्य रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीबायोटिक्स जैसे टेट्रासाइक्लिन, बीटा-लैक्टम, ग्लाइको पेप्टाइड्स (Tetracycline, Beta-Lactam, Glyco Peptides) और यहां तक ​​​​कि वैंकोमाइसिन (Vancomycin) के प्रतिरोध की उपस्थिति को प्रकट करते हैं। उदाहरण के तौर पर वैंकोमाइसिन प्रतिरोध पहली बार 1980 के दशक के अंत में रोगजनक बैक्टीरिया (एंटरोकोकी “Enterococci”) में देखा गया था।
इसी क्रम में पेनिसिलिन (Penicillin) भी एंटीबायोटिक का एक समूह है, जिसकी व्युत्पत्ति पेनिसिलियम फंगी (Penicillium Fungus) से हुई है। पेनिसिलिन एंटीबायोटिक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे ऐसी पहली दवाएं हैं जो सिफिलिस एवं स्टाफीलोकोकस संक्रमण (Syphilis and Staphylococcus Infection) जैसी काफ़ी पूर्ववर्ती गंभीर बीमारियों पर विरुद्ध प्रभावी थीं।
1928 में यौगिक के स्रोत के रूप में पेनिसिलिन रूबेंस (Penicillin Rubens) की पहचान के बाद और 1942 में शुद्ध यौगिक के उत्पादन के साथ, पेनिसिलिन प्राकृतिक रूप से व्युत्पन्न पहला एंटीबायोटिक बन गई। लंदन में सेंट मैरी अस्पताल (St. Mary's Hospital) में काम करते हुए, स्कॉटिश चिकित्सक अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Scottish physician Alexander Fleming) ने पहली बार प्रयोगात्मक रूप से पता लगाया कि पेनिसिलियम मोल्ड (Penicillium Mold) सबसे पहले सक्रिय पदार्थ को केंद्रित करता है, जिसे उन्होंने 1928 में पेनिसिलिन नाम दिया था। मोल्ड को पेनिसिलियम नोटेटम (पेनिसिलिन रूबेन्स “Penicillium notatum (Penicillium Rubens) का एक दुर्लभ प्रकार माना जाता था, जो उनकी प्रयोगशाला में एक प्रयोगशाला संदूषक था। अगले 16 वर्षों तक, उन्होंने पेनिसिलिन के उत्पादन, औषधीय उपयोग और नैदानिक ​​परीक्षण के बेहतर तरीकों का अनुसरण किया।
पेनिसिलिन की खोज के कुछ ही समय बाद, कई जीवाणुओं में पेनिसिलिन प्रतिरोध की खबरें आने लगी। मिस्र, ग्रीस और भारत समेत कई प्राचीन संस्कृतियों ने स्वतंत्र रूप से संक्रमण के इलाज में कवक और पौधों के उपयोगी गुणों की खोज की। प्राचीन औषधीय उपचार अक्सर काम करते हैं क्योंकि कई जीव, जिनमें मोल्ड की कई प्रजातियां शामिल हैं, स्वाभाविक रूप से एंटीबायोटिक पदार्थ उत्पन्न करते हैं। हालांकि, प्राचीन चिकित्सक इन जीवों में सक्रिय घटकों को ठीक से पहचान या अलग नहीं कर सके। 17वीं शताब्दी के पोलैंड में, घावों के इलाज के लिए गीली रोटी को मकड़ी के जाले (जिसमें अक्सर कवक के बीजाणु होते थे) के साथ मिलाया जाता था। इस तकनीक का उल्लेख 1884 में अपनी पुस्तक विथ फायर एंड सोर्ड (With Fire And Sword) में हेनरिक सिएनक्यूविज़ (Henryk Sienkiewicz) द्वारा किया गया था। पेनिसिलिन अनुसंधान का आधुनिक इतिहास यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में 1870 के दशक से गंभीरता से शुरू होता है। सर जॉन स्कॉट बर्डन-सैंडरसन (Sir John Scott Burden-Sanderson), जिन्होंने सेंट मैरी अस्पताल (1852-1858) में शुरुआत की और बाद में एक व्याख्याता (1854-1862) के रूप में वहां काम किया, ने देखा कि मोल्ड से ढके कल्चर तरल पदार्थ (Mold-Covered Culture Fluid) में कोई जीवाणु वृद्धि नहीं होती है। बर्डन-सैंडरसन की खोज ने एक अंग्रेजी सर्जन और आधुनिक एंटीसेप्सिस के जनक जोसेफ लिस्टर (Joseph Lister, father of modern antisepsis) को 1871 में यह पता लगाने के लिए प्रेरित किया कि मोल्ड से दूषित मूत्र के नमूने भी बैक्टीरिया को विकास नहीं करने देते हैं। लिस्टर ने मोल्ड की एक प्रजाति के मानव ऊतक पर जीवाणुरोधी क्रिया का भी वर्णन किया जिसे उन्होंने पेनिसिलिन ग्लौकम (Penicillium glaucum) कहा।
शेफ़ील्ड में रॉयल इन्फर्मरी (Royal Infirmary in Sheffield) के एक रोगविज्ञानी, सेसिल जॉर्ज पेन (Cecil George Penn) चिकित्सा उपचार के लिए सफलतापूर्वक पेनिसिलिन का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे। शिशुओं में एक गोनोकोकल संक्रमण, आप्थाल्मिया नियोनाटोरम (Ophthalmia Neonatorum) की ओर बढ़ते हुए, उन्होंने 25 नवंबर 1930 को आंखों के संक्रमण वाले चार रोगियों (एक वयस्क, अन्य शिशु) को पहला इलाज प्रदान किया।

संदर्भ
https://bit.ly/3WZsXhq
https://bit.ly/3Gb7tIa

चित्र संदर्भ
1. एंटीबायोटिक प्रतिरोध को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. एंटीबायोटिक्स को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. टेट्रासाइक्लिन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. पेनिसिलिन पाउडर की तीन ट्यूब को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. एक शोधकर्ता को दर्शाता एक चित्रण (flickr)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • जौनपुर शहर की नींव, गोमती और शारदा जैसी नदियों पर टिकी हुई है!
    नदियाँ

     18-09-2024 09:14 AM


  • रंग वर्णकों से मिलता है फूलों को अपने विकास एवं अस्तित्व के लिए, विशिष्ट रंग
    कोशिका के आधार पर

     17-09-2024 09:11 AM


  • क्या हैं हमारे पड़ोसी लाल ग्रह, मंगल पर, जीवन की संभावनाएँ और इससे जुड़ी चुनौतियाँ ?
    मरुस्थल

     16-09-2024 09:30 AM


  • आइए, जानें महासागरों के बारे में कुछ रोचक बातें
    समुद्र

     15-09-2024 09:22 AM


  • इस हिंदी दिवस पर, जानें हिंदी पर आधारित पहली प्रोग्रामिंग भाषा, कलाम के बारे में
    संचार एवं संचार यन्त्र

     14-09-2024 09:17 AM


  • जौनपुर में बिकने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है बी आई एस
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     13-09-2024 09:05 AM


  • जानें कैसे, अम्लीय वर्षा, ताज महल की सुंदरता को कम कर रही है
    जलवायु व ऋतु

     12-09-2024 09:10 AM


  • सुगंध नोट्स, इनके उपपरिवारों और सुगंध चक्र के बारे में जानकर, सही परफ़्यूम का चयन करें
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     11-09-2024 09:12 AM


  • मध्यकाल में, जौनपुर ज़िले में स्थित, ज़फ़राबाद के कागज़ ने हासिल की अपार प्रसिद्धि
    मध्यकाल 1450 ईस्वी से 1780 ईस्वी तक

     10-09-2024 09:27 AM


  • पृथ्वी पर सबसे दुर्लभ खनिजों में से एक है ब्लू जॉन
    खनिज

     09-09-2024 09:34 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id