जौनपुर की भौगोलिक स्थिति

पर्वत, पहाड़ियाँ और पठार
24-01-2018 07:09 PM
जौनपुर की भौगोलिक स्थिति

जौनपुर वाराणसी उत्तरी विभाग में स्थित है। ये उत्तरी अक्षांश 25° 24 to 26°12 से लेकर 28° 7 to 85° 5 पूर्व देशांतर तक पूरबी उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। जौनपुर का कुलक्षेत्रफल 4038 स्क्वायर किमी है। जौनपुर के पश्चिम में अलाहाबाद और प्रतापगढ़ ज़िले हैं तथा पूरब में गाज़ीपुर और आजमगढ़, उत्तर में सुल्तानपुर और दक्षिण में भदोही और वाराणसी ये ज़िले हैं। जौनपुर गंगा नदी के क्वाटरनरी अवसादों के कछारी तालिय मिट्टी से भरा हुआ प्रदेश है। इस ज़िले की सीमाएं बहुतायत से इंसानों ने बनाई हैं। बस कुछ जगहों पर इन्हें नदियाँ सीमांकित करती हैं जैसे उत्तर-पच्छिम दिशा में गोमती और दक्षिण में बिसुही। वरुणा,पिली, मामूर और गंगी यहाँ की छोटी नदियाँ हैं। नदियों और बाकी प्रवाहों की वजह से बने भूभाग को छोड़, जौनपुर का बहुतसा प्रदेश समतल है। नदी-सम्बंधित स्थलाकृति से यह पता चलता है की नदियां उत्तर-पच्छिमी दिशा से दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती हैं। समुद्री स्तर से जौनपुर की ऊंचाई 261 फीट से 290 फीट तक है। यहाँ पर खनिज़ सम्पदा बहुत ही कम है मात्र गंगा और सई इन बारहमासी तथा पिली, बसुही और वरुणा इन मौसमी नदियों की घाटी से बनता यह समतल मैदानी प्रदेश कृषियोग्य जमीन से भरा है। प्रस्तुत चित्र में जौनपुर के पहले की स्थलाकृति का चित्रण है। 1. जौनपुर ए गज़ेटियर, बीइंग वॉल्यूम xxviii 1908 https://archive.org/stream/in.ernet.dli.2015.12881/2015.12881.Jaunpur-A-Gazetteer-Being-Volume-Xxviii_djvu.txt 2. अबाउट द डिस्ट्रिक्ट जौनपुर http://shodhganga.inflibnet.ac.in/bitstream/10603/166834/9/09_chapter%202.pdf 3. http://jaunpur.nic.in/abtJaunpur.html