असाधारण रूप से सुनहरे रंग का होता है,कछुआ बीटल

तितलियाँ व कीड़े
04-04-2022 05:52 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2296 141 2437
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शानदार सुनहरे रंग का कछुआ बीटल (Tortoise beetle), जिसे वैज्ञानिक तौर पर चारिडोटेला सेक्सपंक्टाटा (Charidotellasexpunctata) कहा जाता है,आमतौर पर पूर्वी उत्तरी अमेरिका (America) में पाया जाता है और इसकी लंबाई पांच से सात मिलीमीटर होती है। यूं तो इसका रंग वास्तव में असाधारण रूप से सुनहरा है, लेकिन अपने बाहरी आवरण को बदलकर यह अपना रंग बदल भी सकता है, ताकि यह पारदर्शी हो जाए। रंग परिवर्तन की इस प्रक्रिया से बीटल के अंदर की तरफ मौजूद आवरण भी दिखाई देता है, जो लाल धब्बों के साथ काले रंग का होता है, एक लेडीबग (Ladybug) की तरह।जब इन बीटल्स को एकत्रित कर उन्हें उनके प्राकृतिक आवास से हटा दिया जाता है, तो वे अपना रंग खो देते हैं, तथा मिट्टी के रंग के जैसे भूरे रंग में बदल जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अपनी उस तरल परत को खो देते हैं, जो उन पत्तियों पर मौजूद ओस से बनती हैं, जिन पर वे रहते हैं। यह तरल परत सुनहरा रंग होने का भ्रम उत्पन्न करती है। इस प्रजाति के बीटल लार्वा भी काफी दिलचस्प हैं। उनकी दिखावट गहरे काले रंग की और कांटेदार होती है. जैसे ही वे अपनी त्वचा त्यागते हैं, उनका यह हिस्सा भी निकल जाता है। इसके बाद लार्वा इसमें अपना खुद का मल मिलाते हैं, जिससे शिकारियों से सुरक्षा के लिए एक मल कवच बनता है। जब उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है, तब वे अपने इस आवरण को खोलते हैं और शिकारी पर वार करते हैं। तो आइए इस वीडियो के जरिए कछुआ बीटल के लार्वा और उसके मल कवच को देंखे।

संदर्भ:
https://bit.ly/3LFi4uH
https://bit.ly/3u06iF0
अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.