एक जादुई अनुभव प्रदान करता है,पहली बर्फबारी का दृश्य

जलवायु और मौसम
06-02-2022 02:32 PM
Post Viewership from Post Date to 09- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2009 214 0 2223
* Please see metrics definition on bottom of this page.
हिमपात एक ऐसी प्राकृतिक घटना है, जब हिम यानी बर्फ किसी क्षेत्र को आवरित कर देती है। हालांकि यह प्राकृतिक घटना कई लोगों के लिए दिक्कतें पैदा करती है, लेकिन इसका दृश्य वास्तव में बहुत सुंदर होता है।लुईस कैरोल (Lewis Carrol) हिमपात के विषय में लिखते हैं, कि"मुझे आश्चर्य होता है कि क्या बर्फ पेड़ों और खेतों से प्यार करती है? क्यों कि वह उन्हें बहुत कोमलता से चूमती है,और फिर उन्हें एक सफेद रजाई जैसी संरचना के साथ आराम से ढक लेती है, जैसे कह रही हो, कि “सो जाओ, प्रिय, जब तक फिर से गर्मी न आ जाए”।पहली बर्फबारी हमेशा एक जादू की तरह लगती है। चमचमाते, सफेद बर्फ के गोलों की पहली झलक मन को आनंदित कर देती है।प्रत्येक छोटे हिमपात का एक खंड,दूर से बिल्कुल एक जैसा दिखता है। लेकिन करीब से देंखे तो इन छोटे अजूबों का प्रत्येक अनूठा पैटर्न स्पष्ट दिखाई देता है। वे स्ट्रीट लैंप (Street lamp) की चमक के नीचे छोटे-छोटे हीरे की तरह झिलमिलाते और प्रतिबिंबित होते हैं। पृथ्वी पर अपनी यात्रा फिर से शुरू करने से पहले, कभी-कभी बर्फ के ये गोले कोमल हवा के साथ धरती पर फिर से बरसते हैं।

संदर्भ
https://bit.ly/3GwlfBP
https://bit.ly/35TmHld