City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
459 | 109 | 568 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
सरस्वती भारत की पहली हिंदी मासिक पत्रिका थी। 1900 में भारतीय प्रेस के मालिक
चिंतामणि घोष द्वारा प्रयागराज (इलाहाबाद) में स्थापित, साहित्यकार महावीर प्रसाद द्विवेदी
(1903-1920) के संपादन में इसकी सफलता ने विशेष रूप से खड़ी बोली में आधुनिक हिंदी
गद्य और कविता का विकास किया। 20वीं सदी के पहले दो दशकों के दौरान यह हिंदी
साहित्य में सबसे प्रभावशाली पत्रिका बन गई।1884 में, जॉर्ज टाउन (Georgetown),
इलाहाबाद में स्थित, घोष ने भारतीय प्रेस की स्थापना की, मुख्य रूप से शैक्षिक पुस्तकों को
प्रकाशित करने के लिए, हालांकि धीरे-धीरे सामान्य रुचि की पुस्तकों को प्रकाशित करने हेतु
इसे स्थानांतरित कर दिया गया। हालाँकि, घोष को साहित्यिक कृतियों के प्रकाशन का अधिक
अनुभव नहीं था। इस प्रकार 1899 के अंत में, उन्होंने वाराणसी में नागरी प्रचारिणी सभा को
लिखा, जिसने एक साहित्यिक हिंदी पत्रिका की स्थापना के लिए संपादक और लेखकों की
मदद लेने के लिए देवनागरी लिपि के प्रचार हेतु काम किया। आखिरकार, सरस्वती का पहला
अंक 1 जनवरी 1900 को प्रकाशित हुआ। भारतीय प्रेस के अन्य प्रसिद्ध हिंदी प्रकाशन बच्चों
की पत्रिका बालसखा, साप्ताहिक समाचार पत्र "देशदूत", किसानों के लिए पत्रिकाएँ "हल"
आदि थे।1903 में, द्विवेदी हिंदी मासिक, सरस्वती में शामिल हो गए और अपने लेखन के
अनुभवों से प्राप्त शास्त्रीय और समकालीन साहित्य दोनों के ज्ञान के साथ पत्रिका को
संपादित करने में सक्षम थे।
भारतीय प्रेस रवींद्रनाथ टैगोर के काम के शुरुआती प्रोत्साहक और प्रकाशक थे, जिसमें
गीतांजलि भी शामिल थी, उन्होंने 1922 तक विश्व भारती विश्वविद्यालय में स्थानांतरित
करने से पहले इसका अधिकार अपने पास रखा था। आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रवर्तक द्विवेदी
1903 से 1920 तक इसके संपादक रहे और हिंदी में आने वाले लेखकों के लिए एक मंच
प्रदान किया, जहां प्रेमचंद और मैथिली शरण गुप्त सहित कई ख्याति के लेखक प्रकाशित
हुए। प्रेमचंद की पहली हिंदी कहानी सौत दिसंबर 1915 में सरस्वती पत्रिका में प्रकाशित हुई
थी, और उनका पहला लघु कहानी संग्रह सप्त सरोज जून 1917 में प्रकाशित हुआ था।
पत्रिका के माध्यम से द्विवेदी जी न केवल अपने समाज सुधारवादी एजेंडे को लाकर हिंदी
साहित्य को एक नई दिशा दी, बल्कि हिंदी साहित्य में इस बीस साल की अवधि के दौरान
शैली और संवेदनशीलता के निर्माण का अपना स्थायी प्रभाव भी डाला। 20वीं सदी के पहले
दो दशकों के दौरान यह हिंदी साहित्य में सबसे प्रभावशाली पत्रिका बन गई।आज उनके बाद
इसे "द्विवेदी युग" (द्विवेदी युग) के रूप में जाना जाता है। सरस्वती के अन्य प्रख्यात
संपादक राजनांदगांव के पदुमलाल पुन्नलाल बख्शी, ठाकुर श्रीनाथ सिंह और देवीदत्त शुक्ल
थे।
2013 में, भारत के राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी ने जगत तारन बालिका इंटर कॉलेज, इलाहाबाद
में घोष की प्रतिमा का अनावरण करते हुए, "हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने की
दिशा में उनके महान योगदान" को याद किया।
संदर्भ:
https://bit.ly/32sEEoV
https://bit.ly/3eknrki
https://bit.ly/310QOoK
https://bit.ly/32vX6wT
https://bit.ly/3EwhD1u
चित्र संदर्भ
1.सन 1900 में भारत की पहली हिंदी मासिक पत्रिका सरस्वती, के मुख्य पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (twitter)
2. रबीन्द्र नाथ टैगोर की पुस्तक गीतांजलि को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
3. हजारी प्रसाद द्विवेदी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.