ऐसे कई फिल्मी गाने हैं, जिन्हें बॉलीवुड द्वारा किसी अन्य विदेशी गाने से कॉपी किया गया है। ऐसा ही एक गीत “आओ ट्विस्ट करें” भी है, जो कि वर्ष दिसंबर 1964 में आयी फिल्म भूत बंगला का एक लोकप्रिय गीत है।इस गीत को 1961 के एक विदेशी गीत "लेट्स ट्विस्ट अगेन"(Let's Twist Again) से कॉपी किया गया है।
"लेट्स ट्विस्ट अगेन" कल मान (Kal Mann) और डेव अपेल (Dave Appell) द्वारा लिखा गया गीत है,जिसे चब्बी चेकर (Chubby Checker) द्वारा एकल गीत के रूप में रिलीज किया गया। यह 1961 के सबसे बड़े हिट एकल में से एक था, जो उसी वर्ष अगस्त में यूएस बिलबोर्ड पॉप चार्ट (U.S Billboard pop chart) पर नंबर 8 पर पहुंचा और बाद में फरवरी 1962 में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) नंबर 2 पर पहुंच गया। इस गीत को सर्वश्रेष्ठ रॉक एंड रोल रिकॉर्डिंग (Rock & Roll Recording) के लिए 1962 का ग्रैमी (Grammy) अवार्ड मिला।चेकर ने इस गीत को जर्मन (German) में "डेर ट्विस्ट बिगिनेंट" (Der Twist Beginnt) और इतालवी में "बलियामो इल ट्विस्ट" (Balliamo il Twist) के रूप में रिकॉर्ड किया। आइए इन वीडियो के जरिए “आओ ट्विस्ट करें” गीत के मूल गीत तथा उससे कॉपी किए गए अन्य गीतों का आनंद लें।