City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1063 | 201 | 1264 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
ओजोन परत (Ozone Layer) गैस की एक नाजुक परत है, जो पृथ्वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभाव से
बचाने का काम करती है और इस प्रकार यह पृथ्वी पर जीवन को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है।
लेकिन मानव द्वारा कई हानिकारक पदार्थों (हेलोकार्बन (Halocarbon) ऐसे रसायन होते हैं जिनमें एक या एक
से अधिक कार्बन परमाणु एक या अधिक हैलोजन परमाणुओं (फ्लोरीन (Fluorine), क्लोरीन (Chlorine), ब्रोमीन
(Bromine) या आयोडीन (Iodine)) से जुड़े होते हैं।) के अत्यधिक उपयोग के कारण ओजोन परत नष्ट होने
लगी।ओजोन परत को संरक्षित करने की तत्काल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने
दिसंबर, 1994 में संकल्प 49/114 को अपनाया, जिसे 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए
अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया है, यह 16 सितंबर, 1987 को संबोधित करता है, इस दिन
ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर रोक लगाने के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए
थे।इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस का विषय “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल - हमें, हमारे भोजन और कोविड टीकों को ठंडा
रखना" है।
हालांकि समय रहते ओजोन क्षयकारी पदार्थों के नियंत्रित उपयोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और
संबंधित कटौती ने न केवल वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत की रक्षा करने में मदद की
है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को संबोधित करके वैश्विक प्रयासों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है; इसके
अलावा,हानिकारक पराबैंगनी विकिरण (UV Radiation) को पृथ्वी तक पहुंचने से रोककर मानव स्वास्थ्य और
पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा की है।
वहीं इसने वैज्ञानिक समुदाय के ठोस प्रयासों, प्रबुद्ध जनमत और सरकारों की
दूरदर्शिता के माध्यम से ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेंशन (Vienna Convention) और
ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल(Montreal Protocol) पर हस्ताक्षर करने के
लिए प्रेरित करता है।
ओजोन परत के ह्रास के नकारात्मक प्रभाव और पृथ्वी के बड़े क्षेत्रों के विकास पर जलवायु परिवर्तन से अवगत,
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हाल ही में वातावरण की सुरक्षा के लिए कई उपायों को लागू किया है।1987 में लागू
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ने औद्योगिक देशों और 2004 से विकासशील देशों को समताप मंडल के विनाश के लिए
जिम्मेदार पदार्थों का उत्पादन और उपभोग करने के लिए मना कर ओजोन परत की सुरक्षा के लिए एक
वैश्विक रणनीति शुरू की।मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान और तकनीकी जानकारी के
विकास के आधार पर उनके उन्मूलन के अंतिम उद्देश्य के साथ, कुल वैश्विक उत्पादन और पदार्थों की खपत
को नियंत्रित करने के उपाय करके ओजोन परत की रक्षा करना है।मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल को कई श्रेणियों में
लगभग 100 रसायनों के नियंत्रण की आवश्यकता है। रसायनों के प्रत्येक समूह या अनुबंध के लिए, संधि उन
पदार्थों के उत्पादन और खपत को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए एक समय सारिणी निर्धारित
करती है, जिसका उद्देश्य अंततः उन्हें पूरी तरह से समाप्त करना है।
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित समय सारिणी ओजोन क्षयकारी पदार्थों की खपत पर लागू होती है।
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन ने विकसित और विकासशील देशों में अच्छी प्रगति की है।ओजोन-क्षयकारी
पदार्थों को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने से वर्तमान समय में ओजोन परत में छेद ठीक हो रहा है, जिससे
यह मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा भी कर रहा है।
वहीं ओजोन परत के क्षय की वैज्ञानिक पुष्टि ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ओजोन परत की रक्षा के लिए सहयोग
करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया। इसे ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना सम्मेलन में औपचारिक
रूप दिया गया था, जिसे 22 मार्च 1985 को 28 देशों द्वारा अपनाया और हस्ताक्षरित किया गया था।
सितंबर
1987 में, इसने ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मसौदा तैयार किया।16
सितंबर 2009 को, वियना सम्मेलन (Vienna Convention) और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संयुक्त राष्ट्र के इतिहास
में सार्वभौमिक अनुसमर्थन प्राप्त करने वाली पहली संधियाँ बन गईं।
साथ ही भारत ने 18 मार्च 1991 को ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना सम्मेलन और 19 जून, 1992
को ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का समर्थन किया और मॉन्ट्रियल
प्रोटोकॉल के सभी संशोधनों की पुष्टि की है।भारत ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के प्रावधानों के सुचारू कार्यान्वयन के
लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान सहित विभिन्न नीतिगत उपायों को भी अपनाया।
संदर्भ :-
https://bit.ly/39dfo64
https://bit.ly/3AjrVRm
https://bit.ly/3CdG0QY
चित्र संदर्भ
1. पृथ्वी के बाहरी आवरण का एक चित्रण (ukri)
2. ओज़ोन परत की सुरक्षा को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
3. ओज़ोन परत के क्षेत्रफल को दर्शाता का एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.