साहसी पेंगुइन ने पर्यटकों से भरी नाव पर छलांग लगाकर स्वयं को किलर व्हेल से बचाया

पक्षी
21-03-2021 10:30 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2478 103 0 2581
* Please see metrics definition on bottom of this page.
पेंगुइन एक ऐसे जलीय पक्षी होते हैं जो कभी उड़ नहीं सकते हैं, उड़ने में असमर्थ ये पक्षी धरती पर चल सकते हैं और गहरे पानी में तैरने में सक्षम होते हैं। इस वीडियो (Video) में, एक जेंटू पेंगुइन (Gentoo penguin) पर्यटकों से भरी छोटी नाव में छलांग लगाकर आकस्मिक किलर व्हेल (Killer Whale) के हमले से स्वयं को सफलतापूर्वक मौत के मुंह से बाहर निकाला। ट्रैवल ब्लॉगर (Travel blogger) मैट कर्स्टन (Matt karsten), और उनकी पत्नी अन्ना (Anna), जेरलचे स्ट्रेट (Gerlache Strait), अंटार्कटिका (Antarctica) में हिमशैल का दौरा कर रहे थे, जब उन्होंने यह अद्भुत दृश्य देखा।