संविदा पर कृषी। नफा या नुकसान ? जौनपुर

जौनपुर

 09-11-2017 06:29 PM
साग-सब्जियाँ
जौनपुर एक कृषी प्रधान जिला है। यहाँ की 60 प्रतिशत से ज्यादा की जनसंख्या खेती पर ही आश्रित है। प्रमुख उत्पादों में यहाँ पर आलू, गेहूँ, धान, दलहन होते हैं। वर्तमान काल में खाद्य व फसल से सम्बन्धित कई उद्योग कम्पनियाँ हैं जो विभिन्न स्थानों पर संविदा के आधार पर खेत लेकर अपने मतलब की फसल उगाते हैं। कुछ क्षेत्रों में इस प्रकार की योजनाओं के कुछ फायदे हैं परन्तु इसके कई नुकसान भी हैं जिसपर हम अपनी नजर डालेंगे। संविदा या पट्टे पर खेत लेने की प्रक्रिया विभिन्न उद्योग इस लिये करती हैं ताकी वो अपने मतलब की फसल उगा सके। यह नमूना उन कम्पनियो के लिये काफी फायदेमंद भी होता है। जैसा की जौनपुर में आलू का उत्पाद बड़े पैमाने पर होता है तो कई चिप्स और नमकीन बनाने वाली कम्पनियाँ यहाँ पर खेत पट्टे पर लेती हैं तथा जमीन मालिक को कुछ पैसे देती हैं। इस प्रकार की योजनाओं के बारे में कई बड़े शोध हुए हैं जिनसे कुछ प्रमुख बिंदु सामने निकल कर आए। पहला बिंदु यह की भारत सदैव कृषी प्रधान देश रहा है, परन्तु कृषी, शिक्षा और शोध पर सरकारी बजट का मात्र 2 प्रतिशत मिलता है। इतने कम मिले बजट पर इन तीनों को व्यापक रूप से चला पाना असंभव सा प्रतीत होता है। दूसरा बिंदु यह की यदि खेतों को कम्पनियों के आधार पर पट्टे पर दे दिया गया तो रोजमर्रा के फसलों की भारी किल्लत पूरे देश को झेलनी पड़ सकती है। तृतीय बिंदु के अनुसार यह कम्पनियाँ यदि रूपया खर्च रहीं हैं तो इसका सीधा मतलब यही है कि यह भी कमाना चाहेंगी। इस लिये यह मात्र नकद फसल की खेती करेंगी ना की अन्य रोजमर्रा के फसलों की। यदि इन तीन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाये तो इस योजना से खाद्य संकट आने की पूरी गुंजाइश दिखती है। रुपये के मामले में यदि देखा जाए तो जिस किसान की जमीन है उसे कम्पनी के अनुसार चलना पड़ेगा तथा वह अपनी जमीन पर नही अपितु कम्पनी के रहम पर आश्रित हो जायेगा। वीजू कृष्णनन के अनुसार यह योजना किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगी क्युँकी इस योजना के अनुसार खेत पूरी तरह से कम्पनी के आधार पर कार्य करेगा। वीजू कृष्णनन अपने रिपोर्ट में आई.टी.सी., पेप्सीको, टाटा आदि कम्पनियों का जिक्र करते हैं तथा उन्होंने इस योजना पर एक शोध पत्र भी प्रस्तुत किया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी पट्टे पर की जाने वाली खेती से उत्पन्न कई समस्याओं से अवगत कराया है। जौनपुर आलू के पैदावार के लिये जाना जाता है, इस लिये यहाँ पर चिप्स आदि की कम्पनियाँ पट्टे पर खेती करवाने की योजनाये चला रही हैं। इससे यहाँ पर अन्य फसलों की पैदावार पर संकट उठने के आसार पैदा हो गये हैं, क्यूँकी बड़े क्षेत्र में सिर्फ एक ही फसल की खेती की जा रही है। 1- https://newsclick.in/contract-farming-whose-interest-does-it-serve


RECENT POST

  • ज्ञान, साहस, न्याय और संयम जैसे गुणों पर ज़ोर देता है ग्रीक दर्शन - ‘स्टोइसिज़्म’
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:28 AM


  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के खेतों की सिंचाई में, नहरों की महत्वपूर्ण भूमिका
    नदियाँ

     18-12-2024 09:21 AM


  • विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों का घर है हमारा शहर जौनपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:23 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id