हिंदू धर्म के प्रभाव का परिणाम है, जॉर्ज हैरिसन का हरे कृष्ण महामंत्र

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
28-02-2021 03:20 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2783 67 0 2850
* Please see metrics definition on bottom of this page.

इंग्लैंड (England), यूरोप (Europe) और एशिया (Asia) के कुछ हिस्सों में शीर्ष 10 में पहुंचने के बाद जॉर्ज हैरिसन (George Harrison) और लंदन (London) राधा-कृष्ण मंदिर के भक्तों द्वारा गाये गये हरे कृष्ण मंत्र को इंग्लैंड के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम, टॉप ऑफ द पॉप (Top of the Pops) में चार बार प्रदर्शित किया गया।
अगर आप अपने हृदय की आवाज सुनेंगे
तो आप जान जायेंगे कि, मैं क्या कहना चाहता हूं।
हम काफी लंबे समय से दूषित हो रहे हैं,
लेकिन स्वच्छ होने का यही तरीका है।
ईश्वर के नाम का जाप करके, आप मुक्त हो जायेंगे।
प्रभु आपके पास ही है, बस जाग्रत होने और उसे देखने की जरूरत है।
ऑल थिंग मस्ट पास (All things Must Pass) एल्बम (Album) से - अवेटिंग ऑन यू ऑल (“Awaiting On You All”) 1969 के गर्मियों के मौसम में बीटल्स (Beatles) संगीत समूह के टूटने से पहले, जॉर्ज हैरिसन ने एक बहुत ही प्रसिद्ध एकल गीत, ‘हरे कृष्ण मंत्र’ प्रस्तुत किया, जिसे जॉर्ज और लंदन राधा-कृष्ण मंदिर के भक्तों द्वारा गाया गया। इंग्लैंड, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक बिकने वाले रिकॉर्ड चार्ट्स (Record charts) में शीर्ष 10 या 20 में पहुंचने के तुरंत बाद हरे कृष्णा जाप हर घर में जाना जाने लगा, विशेष रूप से इंग्लैंड में, जहां बीबीसी (BBC) ने हरे कृष्ण गाने वाले गायकों को देश के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम, टॉप ऑफ द पोप पर चार बार प्रदर्शित किया। साठ के दशक में, बीटल्स की इस आध्यात्मिक खोज के लिए जॉर्ज हैरिसन प्रेरणा थे। हरे कृष्ण महामंत्र – हरे-कृष्ण हरे-कृष्ण, कृष्ण- कृष्ण, हरे-हरे, हरे-राम हरे-राम, राम-राम हरे-हरे - अभी भी बीटल समूह के सदस्यों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस समूह के जॉर्ज हैरिसन - इस्कॉन (Iskcon) या हरे-राम, हरे-कृष्ण आंदोलन के अनुयायी रहे।


संदर्भ:
यूट्यूब (YouTube) पर जॉर्ज हैरिसन का “माई स्वीट लॉर्ड” (My Sweet Lord)
https://youtu.be/NNrAoMwbm9g
https://youtu.be/yufsEgTcEOc
https://youtu.be/gzlZEJrZ_TQ