जौनपुर में स्थित पुरेनव गाँव राजवाड़ा थी या जागीर?

औपनिवेशिक काल और विश्व युद्ध : 1780 ई. से 1947 ई.
28-01-2021 10:22 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Feb-2021 (5th day)
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3690 103 0 3793
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जौनपुर में स्थित पुरेनव गाँव राजवाड़ा थी या जागीर?
"राजवाड़ा" या "रियासत" आज के आधुनिक भारत में कम उपयोग किए जाने वाला शब्द है। लेकिन ब्रिटिश राज के दौरान, "राजवाड़ा" (रियासत), "जगिर" और "जमींदार" के बीच का अंतर बहुत स्पष्ट था। बनारस के अलावा, जौनपुर से निकटतम "राजवाड़ा" वास्तव में "बघेलखंड प्रांत" या "बुंदेलखंड प्रांत" का हिस्सा हुआ करते थे। दिलचस्प बात तो यह है कि इनमें एक विशेष समूह मौजूद था - चौबे जगसीर (जो प्रभावी रूप से बघेलखंड और बुंदेलखंड प्रांतों की 5 जागीरें (रियासतें नहीं) थे), जो जौनपुर से ज्यादा दूर नहीं था और इसमें तारोन, पहरा, पलादेओ, भैसुंडा, कामता रजौला के जागीर शामिल थे।
बागेलखंड प्रांत एक ब्रिटिश (British) राजनीतिक इकाई थी, जिसने ब्रिटिश भारत के बाहर मौजूदा कई स्वायत्त रियासतों अर्थात् रीवा और 11 छोटे राज्यों (जिनमें से सबसे प्रमुख मैहर, नागोद और सोहावल थे), के साथ अंग्रेजों के संबंधों को प्रबंधित किया। अन्य रियासतों में जैसो, कोठी, बरौंधा (उर्फ पथरचखर) के साथ-साथ कालिंजर चौबे शामिल थे, जिनमें पलादेव, कामता-राजुला, तरौण, पहरा और भैसुंडा की रियासतें शामिल थीं। बुंदेलखंड प्रांत से अलग करने के बाद इस प्रांत की स्थापना मार्च 1871 में हुई थी और इसका नाम बागेलखंड क्षेत्र के नाम पर रखा गया था। 1900 में, बारह रियासतों के साथ इसके संबंध थे: तीन अभिवन्दन राज्यों, प्रधानता द्वारा निम्नलिखित दिए गए हैं : • रीवा : बागलखंड में सबसे बड़ा राज्य रीवा (17 तोपों की वंशानुगत सलामी के हकदार, उपाधि - महाराजा)। • बरौंधा : उपाधि - राजा, 9-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • मैहर : उपाधि - राजा, 9-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। साथ ही नौ गैर- अभिवन्दन राज्य भैसुंडा; जसो; कामता-राजुला; कोठी; नागोदे; पहरा; पालदेओ; सोहावल और तरन हैं। 1931 में, सभी राज्यों के प्रांत लेकिन रीवा को वापस बुंदेलखंड में स्थानांतरित कर दिया गया और 1933 में रीवा इंदौर निवासस्थान में शामिल हो गया। वहीं बुंदेलखंड प्रांत ब्रिटिश राज की एक राजनीतिक प्रांत थी, जो बुंदेलखंड क्षेत्र की संरक्षित रियासतों के साथ ब्रिटिश सरकार के संबंधों का प्रबंधन करती थी। बुंदेलखंड प्रांत पूर्व में बागेलखंड, उत्तर में संयुक्त प्रांत, पश्चिम में ललितपुर जिले और दक्षिण में मध्य प्रांत तक सीमाबद्ध थी। 1871 में बागेलखंड प्रांत को बुंदेलखंड से अलग कर दिया गया। 1900 में इसमें 9 राज्य, 13 संपत्तियां और इंदौर राज्य से संबंधित आलमपुर का परगना शामिल था। 1931 में, रीवा को छोड़कर बागेलखंड प्रांत के सभी राज्यों को, बुंदेलखंड में वापस स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसे इंदौर निवासस्थान के अधिकार के तहत रखा गया था। अभिवन्दन राज्यों, प्रधानता द्वारा निम्नलिखित दिए गए हैं : • दतिया : उपाधि - महाराजा, 15-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • ओरछा : उपाधि - महाराजा (1882 से, सरमद-ए-राजा-बुंदेलखंड महाराजा से), 15-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • अजायगढ़ : उपाधि - महाराजा, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • बाओनी : उपाधि - नवाब, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • बिजावर : उपाधि - महाराजा, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • चरखारी : उपाधि - महाराजा, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • पन्ना : उपाधि - महाराजा, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। • समथर : उपाधि - राजा, 11-बंदूकों की वंशानुगत सलामी। वहीं गैर- अभिवन्दन राज्य अलीपुरा (उपाधि - राव); बेरी (बेरी-बुंदेलखंड) (उपाधि - राव / राजा (मूल रूप से दीवान)); बिहत; छतरपुर (उपाधि - महाराजा); गररौली; गौरीहार (उपाधि - सरदार सवाई; 1859 से, राव); जिग्नी (उपाधि - राव); लुगासिया; नाइगावान रेबाई और सरीला (उपाधि - राजा) हैं। साथ ही जागीर बांका-पहाड़ी; बिजना; अंग्रेजों द्वारा गारंटीकृत छतरपुर के तहत बिलहरी जागीर; धुर्वे, राजा यदवेंद्र सिंह जूदेव; तोरी फतेहपुर; हंसारी और कटरा, महाराज श्रीप्रसाद चौबे हैं।
वहीं जौनपुर के केराकत तहसील में स्थित एक बड़े गाँव पुरेनव (Purenw) पर एक नज़र डालते हैं, जो न तो राजवाड़ा था और न ही एक जागीर बल्कि एक जमींदार की संपत्ति थी। रघुवंशी राजपूतों की एक शाखा द्वारा पुरेनव संपत्ति पर शासन किया गया था। पुरेनव के जमींदार परिवार का दावा था है कि वे राजा हरिश्चंद्र के वंश से थे। 1950 के उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम द्वारा पुरेनव संपत्ति की ज़मींदारी को समाप्त कर दिया गया था। 14 वीं शताब्दी के मध्य में श्री ठाकुर खलीला राय रघुवंशी जी ने बयालसी (बयालसी का अर्थ है 42 खण्ड वाले क्षेत्र) की स्थापना की और इस पर शासन किया। वह अयोध्या से आए थे और बयालसी क्षेत्र में बस गए। ठाकुर खीला राय के बाद उनके पुत्र श्री ठाकुर दलपत राय ने बयालसी क्षेत्र पर शासन किया। ठाकुर दलपत राय के 4 बेटे थे। बयालसी का क्षेत्र 4 भागों में विभाजित हो गया। ठाकुर दलपत राय के सबसे शक्तिशाली पुत्र ठाकुर मेघ देव राय को 12 गाँव मिले। उन्होंने खुद को पुरेनव गांव में बसाया और इसे शासन करने का केंद्र बनाया। पुरेनव संपत्ति के ज़मींदारों द्वारा "ठाकुर" की उपाधि धारण की गई थी।
संदर्भ :-
https://en.wikipedia.org/wiki/Bagelkhand_Agency
https://en.wikipedia.org/wiki/Bundelkhand_Agency
https://en.wikipedia.org/wiki/Chaube_Jagirs
https://en.wikipedia.org/wiki/Taraon_State
https://en.wikipedia.org/wiki/Pahra
https://en.wikipedia.org/wiki/Paldeo
https://en.wikipedia.org/wiki/Purenw_Estate
चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर में जौनपुर के शाही पुल को दिखाया गया है। (प्रागंण)
दूसरी तस्वीर में भिसुंडा झंडा दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
आखिरी तस्वीर में चेर्न्याव्स्की क्रास्नाया पाहा क्रिलोवा को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.