जीवन का असली आनंद है, दूसरों को खुशी देना

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
17-01-2021 11:57 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Jan-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2328 94 0 2422
* Please see metrics definition on bottom of this page.

किसी की मुस्कान का कारण बनना, जीवन का असली आनंद है। आपके पास जो है, उसे दूसरों के साथ बांटना, दोनों व्यक्तियों के चेहरों पर मुस्कान लाता है। इस निर्दयी दुनिया में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, कि लोग दूसरों के लिए दया और चिंता का भाव रखते हैं। इसलिए एक ऐसा व्यक्ति बनें, जो दूसरों की देखभाल करता हो और जरूरत के समय उनके प्रति सहानुभूति रखता हो। सिर्फ एक प्रयास से किसी के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। संचित किया हुआ यह धन, कमाये हुए धन के समान है, इसलिए इसे संचित करें और सही समय पर इसका उपयोग करें। इस स्वार्थी दुनिया में एक निस्वार्थ नायक बनें। चीजों को दूसरों के साथ बांटना, दूसरों की देखभाल करना और आनंद फैलाना किसी भी व्यक्ति के जीवन के प्रमुख तत्व हैं। इसलिए इन प्रमुख तत्वों को अपनाकर भगवान की संतान होने का एक अच्छा उदाहरण पेश करें।

संदर्भ:

https://youtu.be/HkuKHwetV6Q