डैनियल होफर (Daniel Hofer) ने जौनपुर का सबसे पुराना फोटोग्राफ (Photograph) लिया था, जो आज भी संग्रहालय में सुरक्षित है। संरक्षण के मामलों में फोटोग्राफी एक बहुत सशक्त माध्यम रही है। फोटोग्राफी की यह भूमिका 1860 से शुरू हुई, लेकिन उसे व्यापक रूप से श्रेय नहीं मिला। आज के जमाने में संरक्षण, बहुत बड़ी भूमिका होती है। संरक्षण के इतिहास लेखन और संरक्षित वस्तु के विवरण के लिए फोटोग्राफी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है।
संरक्षण में फोटोग्राफी की भूमिका सेबस्टियन कैनरकानेच (Sebastian Kennerknecht) की जुबानी
सेबस्टियन व्यावसायिक संरक्षण फोटोग्राफर थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने दुनिया के विभिन्न संरक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक एक चीज का फोटो लिया, ब्राउन पेलिकन्स कैलिफोर्निया (Brown Pelicans, California) से लेकर पेटागोनिया के प्यूमास (Pumas of Patagonia) और यमन के अरेबियन लेपर्ड (Arabian Leopard of Yemen) तक। उनके अनुसार संरक्षण के काम में फोटोग्राफी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अक्सर लोग इस काम की अहमियत ना समझ कर कई प्रजातियों को विलुप्ति तक पहुंचा देते हैं। फोटोग्राफी में यह कतई महत्वपूर्ण नहीं होता कि फोटोग्राफर कहां का है? क्योंकि फोटोग्राफी की भाषा वैश्विक होती है। फोटोग्राफी के जरिए लोगों को संरक्षण संबंधी जानकारी तुरंत मिल जाती है। लायन पी-22 (Lion P-22) पहाड़ की स्टीव विंटर (Steve Winter) द्वारा खींची फोटो बहुत प्रसिद्ध है। संरक्षण के काम में अपने कैमरों की देखभाल भी बड़ा काम होता है। उसे जानवरों की पहुँच से बचा कर रखना होता है।
परिभाषा
संरक्षण और फोटोग्राफी दो अलग क्षेत्र हैं, लेकिन उनका संयुक्त प्रभाव ज्यादा प्रभावी होता है। प्रकृति की फोटो लेने वाला फोटोग्राफर जब संरक्षण के फोटो लेता है, तो उसे सामने की तितली से ज्यादा महत्वपूर्ण पीछे का बुलडोजर (Bulldozer) लगता है। इसका तात्पर्य यह है कि तस्वीरों के होने का एक कारण होता है, जब तक हम बचा सकते हैं पृथ्वी को बचाने का प्रयास संरक्षण का सबसे अहम हिस्सा है।
संरक्षण फोटोग्राफ दो श्रेणी के होते हैं, दोनों ही एक दूसरे से महत्वपूर्ण होते हैं।
1. कभी-कभी जल्दी में तत्काल फोटो लेना होता है
2. अधिकतर तसल्ली से समय लगाकर बारीकी से फोटो लेने होते हैं तथा कभी-कभी बहुत देर से एक सीरीज (Series) में चीजों के फोटो लेने होते हैं।
इन फोटोग्राफ्स का जनता पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। कभी इन फोटो से एक्सीडेंट फोटो (Accident Photo) कहानियां बन जाती है, जो लोगों के दिल दिमाग को छू लेती हैं।
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.