इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station (ISS)) पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित एक मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन (Modular Space Station) (रहने योग्य कृत्रिम उपग्रह) है। ISS कार्यक्रम एक बहु-राष्ट्रीय सहयोगी परियोजना है, जिसमें मुख्यतः भाग लेने वाली पांच अंतरिक्ष एजेंसियां: नासा (NASA) (संयुक्त राज्य अमेरिका), रोस्कोस्मोस (Roscosmos) (रूस), जेएएक्सए (JAXA) (जापान), ईएसए (ESA) (यूरोप), और सीएसए (CSA) (कनाडा) हैं। सप्ताह में कई बार, नासा के हॉस्टन (Houston) स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) से, पूरी दुनिया में 6,700 से अधिक स्थानों के लिए दृश्य अवसरों का निर्धारण किया जाता है। यदि आपका शहर इसमें सूचीबद्ध नहीं है, तो आपके शहर के सबसे करीबी शहर को चुनें। अंतरिक्ष स्टेशन द्वारा प्रत्येक सूचीबद्ध स्थानों के आसपास लंबी दूरी के लिए दिखाया जाता है।
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.