जैसा कि कोरोनोवायरस महामारी दुनिया भर में एक विकराल समस्या के रूप में बनी हुई है, वैश्विक आबादी के अधिकांश लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। जबकि घर के अंदर रहने की इस आवश्यकता ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और मनुष्यों के दिन-प्रतिदिन के जीवन पर एक अत्यंत ही भिन्न प्रभाव डाला है, यह अनजाने में सांसारिक शहरी वातावरण में अप्रत्याशित बदलाव लाया है। मनुष्यों को सामाजिक रूप से अलग-थलग होने और खुद को कोरोना से बचाने में व्यस्त हो जाने के कारण, जानवरों को एक स्वतंत्र शासन-व्यवस्था मिली हुई है, हालांकि अस्थायी रूप से व्यस्त शहरों और महानगरीय क्षेत्रों की व्यस्त सड़कों पर कुछ एक वाहन आज भी दिखाई दे रहे हैं किन्तु अधिकतम लोग अपने ही घरों के अंदर बने हुए हैं जिसके कारण प्रकृति में दुर्लभ रूप से दिखाई देने वाले जानवर पुरे विश्व में सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। शहर की सड़कों पर घूमने वाले जंगली जानवरों के दुर्लभ उदाहरणों को न केवल भारत से, बल्कि दुनिया भर से ऑनलाइन (Online) साझा किया जा रहा है, जिसमें हर दिन कहीं न कहीं से नयी-नयी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
अभी भारत के हरिद्वार शहर में लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने एक हाथी को शहर की सडकों पर घूमते हुए देखा, कुछ ऐसा ही नज़ारा हमें केरल में भी देखने को मिला जब शहर की सड़कों पर घूमते हुए एक हाथी का चलचित्र लोगों ने सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया। इस रविवार प्रारंग लेकर आया है कुछ ऐसे चलचित्र जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर घूमते हुए हाथी को अपने कैमरों में कैद किया है।
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=KCr2xx2GCQk
2. https://www.youtube.com/watch?v=BUlUq_JmOXo
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.