क्या जौनपुर सहित सम्पूर्ण भारत में उपयोगी सिद्ध होगी फेशियल-रिकग्निशन (Facial Recognition) प्रणाली?

जौनपुर

 25-02-2020 03:00 PM
संचार एवं संचार यन्त्र

आधुनिक स्मार्टफोन्स (Smart Phones) से लेकर बायोमेट्रिक बैंकिंग (Biometric Banking) प्रणाली जैसी सुविधाओं वाले इस आधुनिक युग में फेशियल रिकग्निशन (Facial Recognition) जैसी तकनीक कई क्षेत्रों में अपनी जगह बना रही है। भारत के 983 रेलवे स्टेशनों (जौनपुर सहित) में फेशियल-रिकग्निशन कैमरों सहित महंगे निगरानी उपकरण मिलते हैं। पर क्या सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की ऐसी पश्चिमी स्मार्ट सिटी (Smart city) तकनीकें वास्तव में भारत जैसे बड़े देश में उपयोगी सिद्ध होंगी? जहाँ जर्मनी जैसे संपन्न देशों में भी रेलवे स्टेशनों पर फेशियल-रिकग्निशन कैमरे अभी तक सटीकता की कमी के कारण फायदेमंद साबित नहीं हुए हैं, क्या भारत में इतनी बड़ी और महंगी तकनीक का इस्तेमाल वाजिब है?

जहां हाल के वर्षों में, सार्वजनिक पारगमन सुरक्षा चिंताओं में काफी वृद्धि देखी गई है और आतंकवादी गतिविधि का खतरा हमेशा मौजूद रहता है, वहाँ ट्रेन और मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) में, वीडियो (Video) निगरानी प्रणाली ऐसे कार्यों को रोकने में मददगार सिद्ध हो सकती है। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा कैमरे (Cameras) स्टेशनों के भीतर अपराध और बर्बरता को रोकने में भी मदद कर सकते हैं और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान कर सकते हैं। साथ ही इस तकनीक की मदद से, यात्रियों को टिकट (Ticket) और अन्य पहचान दस्तावेज़ों की आवश्यकता के बिना उनके चेहरे से पहचाना जा सकता है।

रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कैमरों के लाभ निम्नलिखित हैं :-
• आतंकवाद से सुरक्षा - परिवहन के सार्वजनिक साधनों को आतंकवाद के लिए उच्च-जोखिम लक्ष्य माना जाता है। रेल और मेट्रो स्टेशनों में तैनात निगरानी कैमरे इस तरह की गतिविधि के बारे में सतर्क करने में सहायता करते हैं।
• अपराध की जांच – साथ ही वीडियो निगरानी की फुटेज (Footage) उन घटनाओं की जांच करने में बेहद उपयोगी साबित होती है जहां अपराध या आतंकवादी कार्य को अंजाम दिया गया हो। रिकॉर्ड (Record) किए गए फुटेज का विश्लेषण करके, सुरक्षा अधिकारी संदिग्धों की पहचान कर सकते हैं और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि भविष्य में ऐसे किस्सों को होने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
• यात्रियों को सुरक्षित रखते हैं – यात्रा करते समय यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ सुरक्षित रेल प्रणाली होती है। वर्तमान समय में कई नागरिक मेट्रो से दैनिक यात्रा करते हैं, ऐसे में उनके लिए मेट्रो की यात्रा चिंता मुक्त होनी चाहिए। सुरक्षा कैमरे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

जहां वीडियो निगरानी प्रणाली के काफी फायदे हैं, वहीं इससे कुछ जोखिम भी हो सकते हैं, जैसे जुलाई 2019 में, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में फेशियल-रिकग्निशन प्रणाली को यात्रियों पर परखने के आधार पर शुरू किया गया था। हालांकि इसने मानवाधिकार समूहों और इंटरनेट (Internet) अधिवक्ताओं के बीच संभावित गोपनीयता उल्लंघन और बढ़ती निगरानी जैसे विषय को और अधिक बढ़ा दिया। क्योंकि ऐसा मानना है कि ऐसी किसी भी परियोजना को स्थापित करने या परखने के लिए भारत में कोई कानूनी अधिकार या रूपरेखा मौजूद नहीं है, जो इस प्रणाली को अवैध घोषित करती है, जबकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निजता के अधिकार के अनुसार इस तरह की व्यवस्थापक रूपरेखा होनी आवश्यक है। साथ ही यदि सुरक्षा कैमरा क्षतिग्रस्त हो जाता है या उससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई हो, तो इससे सिग्नल (Signal) खो जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसलिए इस तरह की स्थिति होने के समय पर उस स्थान में अन्य सुरक्षा कैमरे स्थापित किये जाने चाहिए। वहीं सुरक्षा कैमरा प्रणाली पर संपूर्ण रूप से निर्भर नहीं होना चाहिए, सुरक्षा कैमरा मौजूद होने के बावजूद भी सुरक्षा कर्मियों की भौतिक उपस्थिति अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।

संदर्भ:
1.
https://bit.ly/3a0Axid
2. https://bit.ly/2STQlO6
3. https://www.videosurveillance.com/subway-stations-train-stations.asp
4. https://bit.ly/2HVbkdf
5. https://www.railway-technology.com/news/indian-railways-video-surveillance/



RECENT POST

  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के खेतों की सिंचाई में, नहरों की महत्वपूर्ण भूमिका
    नदियाँ

     18-12-2024 09:21 AM


  • विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों का घर है हमारा शहर जौनपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:23 AM


  • जानें, ए क्यू आई में सुधार लाने के लिए कुछ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से संबंधित समाधानों को
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id