कौन से मानदंड बनाते हैं जल को पीने और खेती के लिए उपयोगी?

जौनपुर

 14-12-2019 09:21 AM
नदियाँ

जिस प्रकार से विभिन्न वस्तुओं को उनकी उपयोगिताओं के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से पानी को भी उसकी उपयोगिता और गुणवत्ता के आधार पर वर्ग़ीकृत किया जाता है। किसी भी पानी की गुणवत्ता को मापने हेतु पीएच (pH), टीडीएस (TDS), टीएसएस (TSS), डीओ (DO) और जल कठोरता (Hardness) आदि मानदंडों का उपयोग किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए उपयोग किये जाने वाले ये विभिन्न मानदंड हैं क्या?
पीएच (pH) : किसी भी जल का pH उसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन (Hydrogen Ion) की सांद्रता है। यह विशेष रूप से जल की अम्लता और क्षारीयता की माप के लिए उपयोग किया जाता है।
टीडीएस (TDS – Total Dissolved Solids) : पानी को सार्वभौमिक विलायक कहा जाता है क्योंकि इसमें विभिन्न खनिज लवण, आयन, अकार्बनिक लवण इत्यादि घुले रहते हैं। पानी में घुले कुल ठोस पदार्थ की मात्रा को ही टीडीएस कहा जाता है। इसे मिलीग्राम/लीटर पीपीएम (mg/L ppm) के रूप में व्यक्त किया जाता है।
टीएसएस (TSS - Total suspended solids of water) : किसी भी जल का TSS उसमें निलंबित ठोस पदार्थों की कुल मात्रा है। यह पानी में पाये जाने वाले ऐसे कण हैं जो 2 माइक्रोन से बड़े होते हैं।
डीओ (DO - Dissolved oxygen) : जल का DO ऑक्सीजन की वह कुल मात्रा है जो पानी में घुली हुई होती है।

उपरोक्त सभी मानदंडों का उपयोग पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए किया जाता है। इन्हीं मानदंडों के आधार पर गोमती नदी जोकि जौनपुर शहर के निकट स्थित है, के पानी की भी जांच की गयी है। नदी के कुछ हिस्सों पर डीओ, टीडीएस, टीएसएस, नाइट्रेट (Nitrate), नाइट्राइट (Nitrite) और अन्य चीज़ों की मात्रा उपयुक्त सीमा से बाहर थी। अर्थात कुछ हिस्सों में पानी बहुत अधिक प्रदूषित था और पारंपरिक उपचार के बिना उपयोग में नहीं लाया जा सकता था। कई नालों के माध्यम से घरेलू, नगरपालिका और औद्योगिक कचरे का निर्वहन नदी में होता है जिससे यह अत्यधिक प्रदूषित हो गयी है।

क्लोराइड (Chloride), नाइट्रेट और जल की कुल कठोरता में भी वृद्धि हुई है जिसका मुख्य कारण घरेलू और नगरपालिका अपशिष्ट निर्वहन हैं। इन सभी अपशिष्टों के कारण नदी में भारी धातुओं की सांद्रता बहुत अधिक बढ़ गयी है। भारी धातुएं मनुष्य में कैंसर (Cancer) की सम्भावना को बढ़ा देती हैं। कठोर जल अधिकतम स्तर जोगियापुर घाट (249.5 mg/l) जबकि न्यूनतम स्तर गोकुल घाट (166 mg/l) पर पाया गया है अर्थात नदी के सभी हिस्सों में जल कठोरता अनुमेय सीमा के भीतर है क्योंकि कुल कठोरता के लिए अधिकतम वांछनीय सीमा 300 mg/l होती है। इसी प्रकार पीने के पानी के लिए नाइट्राइट की अधिकतम वांछनीय सीमा 0.50 मिलीग्राम/लीटर होती है। नाइट्राइट की अधिकतम सांद्रता जोगियापुर घाट (0.569 mg / l) तथा न्यूनतम सांद्रता राम घाट (0.129 mg / l) पर पायी गयी है।

जौनपुर जिले में पीने के साथ-साथ सिंचाई के लिए प्रमुख स्रोत के रूप में सतही जल का उपयोग किया जाता है। पिछले दशकों में कई गुना जनसंख्या, शहरीकरण, भूमि उपयोग परिवर्तन और विकास गतिविधियों में वृद्धि होने से इस क्षेत्र के जल संसाधन का अत्यधिक दोहन और प्रदूषण किया गया। सतही जल की गुणवत्ता का आंकलन करने पर रासायनिक विश्लेषण से प्राप्त परिणामों के अनुसार सतही जल का टीडीएस, पीएच, क्षारीयता, कुल कठोरता, डीओ, कैल्सियम (Calcium) और मैग्नीशियम (Magnesium) आदि अनुमेय सीमा के भीतर हैं जबकि विद्युत चालकता, टीडीएस आदि वांछनीय सीमा से ऊपर पाये गये हैं। इसलिए सतही जल का उपयोग सिंचाई के उद्देश्य से किया जा सकता है और शुद्धिकरण के बाद पीने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता। इसी प्रकार से भू-जल की गुणवत्ता की जांच के लिए जौनपुर शहर के 21 ब्लॉकों के भू-जल का अध्ययन करने पर पाया गया कि भू-जल का पीएच 7.5-8.9 है जोकि इसकी क्षारीय प्रकृति को दर्शाता है। जल की विद्युत चालकता 484 और 3120 (µs/cm-1) के बीच है। भू-जल में घुले कुल ठोस पदार्थों की मात्रा (TDS) 443 से 2434 (mg /l) के बीच पायी गयी। लवणों, सोडियम अवशोषण अनुपात (SAR), अवशिष्ट सोडियम कार्बोनेट (RSC) आदि की अत्यधिक मात्रा के कारण भू-जल को पीने और सिंचाई के उद्देश्य से अयोग्य पाया गया है।

गोमती नदी के प्रदूषण को दूर करने के लिए कई रणनीतियां अपनायी जा सकती हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:
गंगा के उद्गम स्थल से लेकर संगम स्थल तक संपूर्ण बाढ़ के मैदान का सीमांकन करना चाहिए।
बाढ़-मैदान में अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाना चाहिए। नदी के बहाव क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर कोई क्षेत्र निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। इस क्षेत्र का उपयोग केवल रोपण के लिए किया जाना चाहिए।
उद्भव के साथ-साथ सभी 24 प्रमुख सहायक नदियों के संगम स्थल को " ईको फ्रेजाईल” (Eco Fragile) क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।
नदी के किनारे पर अगले दस वर्षों के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चालाया जाना चाहिए। नदी के किनारे पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है जिसका उपयोग वन के लिए किया जा सकता है।

संदर्भ:
1.
https://bit.ly/35jQdvc
2. https://bit.ly/2RLKla9
3. https://bit.ly/2EbqHwl
4. https://bit.ly/34h3KCk
5. https://bit.ly/38wvAhv



RECENT POST

  • पूर्वांचल का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करती है, जौनपुर में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा
    ध्वनि 2- भाषायें

     28-12-2024 09:22 AM


  • जानिए, भारत में मोती पालन उद्योग और इससे जुड़े व्यावसायिक अवसरों के बारे में
    समुद्री संसाधन

     27-12-2024 09:24 AM


  • ज्ञान, साहस, न्याय और संयम जैसे गुणों पर ज़ोर देता है ग्रीक दर्शन - ‘स्टोइसिज़्म’
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     26-12-2024 09:28 AM


  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id