क्यों कहा जाता है आज के मोबाइल फोन को स्मार्ट?

जौनपुर

 28-09-2019 11:52 AM
संचार एवं संचार यन्त्र

मोबाइल फोन (Mobile Phone) आज दुनिया के सभी कोनों और लगभग हर परिवार की ज़रूरत के रूप में निखर के सामने आया है। आज से करीब एक दशक पहले यह सोचा जाना भी एक सपने सा लगता था कि मोबाइल इस प्रकार से पूरी दुनिया में फ़ैल जाएगा। शुरुआती दौर में मोबाइल आम प्रकार के होते थे जिनका मुख्य कार्य बात करने के लिए और छोटे मोटे खेल, जोड़-घटाने आदि के लिए प्रयोग में लाया जाता था। परन्तु समय के साथ-साथ मोबाइल फोन में बदलाव आते गए और यह एक ऐसा यंत्र बन गया जिसने ऐसी तमाम चीज़ें अपने अन्दर समाहित कर लीं जो कि एक कंप्यूटर (Computer), टेलीविज़न (Television), कैमरा (Camera) आदि किया करते थे। मोबाइल इन तमाम यंत्रों का अकेला वाहक बन गया।

अब यहाँ पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात उठती है कि मोबाइल को सिर्फ फ़ोन ही न कह कर स्मार्ट फ़ोन (Smartphone) कहकर क्यों संबोधित करते हैं? आम तौर पर दो प्रकार के मोबाइल पाए जाते हैं, एक है सेल फोन (Cell Phone) और दूसरा है स्मार्ट फ़ोन। आइये पहले समझते हैं कि आखिर ये मोबाइल फोन या सेल फोन क्या होता है? मोबाइल फोन को सेलुलर (Cellular) या सेल फोन के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा संचार यंत्र होता है जो कि बेतार संचार तंत्र रेडियो (Radio) तरंगो या सॅटॅलाइट (Satellite) से जुड़ा होता है। यह बात-चीत, छोटे सन्देश, मल्टीमीडिया (Multimedia) सन्देश, और इन्टरनेट (Internet) की सुविधा मुहैया कराता है। इसके अलावा छोटे मोटे गेम (Game) आदि की भी सुविधा इन यंत्रों में मिल जाती है।

अब बात करते हैं स्मार्ट फोन की। स्मार्ट फोन सेल फोन के गुण लिए होते हैं परन्तु ये साथ ही साथ एक कंप्यूटर के भी अधिकतर गुण अपने में लिए रखते हैं। ये विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों (Programs), ईमेल (Email) आदि को इनस्टॉल (Install) करने का माद्दा रखते हैं। स्मार्ट फोन बैंक के स्वरुप में भी कार्य कर सकते हैं तथा जी पी एस (GPS), माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) आदि जैसे भी प्रोग्रामों को रखते हैं जो कि स्मार्ट फोन को अन्य फ़ोनों से अलग बनाते हैं।

स्मार्ट फोन घरों से लेकर ऑफिस की सिक्यूरिटी (Security) की भी देखभाल करने में सक्षम होते हैं। इन सभी सुविधाओं के अलावा स्मार्ट फोन गेम, मनोरंजन आदि के लिए भी अत्यधिक उपयुक्त पाए जाते हैं। स्मार्टफोन वर्तमान काल में एक अत्यंत ही बड़ी क्रांति के रूप में उभर कर सामने आया है। यह जिस गति से सामने आया उसने एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लेने का भी कार्य किया है। स्मार्ट फोन कई मायनों में एक क्रान्तिकारी खोज रहा है परन्तु इससे हुए दुष्परिणामों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। यह कथन कई मायनों में सही है कि कोई भी तकनीकी खराब या विनाशकारी नहीं होती बल्कि उसको प्रयोग में लाने वाला होता है। यह बात यहाँ पर सत्यार्थ की जा सकती है। स्मार्टफोन वर्तमान की सबसे ज़्यादा तेज़ी से विकसित होने वाली तकनीकी हो चुकी है। यह कथन कहीं पर गलत सिद्ध नहीं होता, जिस प्रकार से रोज़ किसी न किसी नए प्रकार के स्मार्ट फोन के बाज़ार में आने से इस कथन को ज़ोर मिलता है। कई ऐसे लोग हैं जो दिन भर स्मार्ट फोन का प्रयोग करते रहते हैं। एक सर्वेक्षण की मानें तो उन्होंने 296 लोगों के ऊपर अध्ययन किया और पाया कि लोगों में स्मार्टफोन की लत पनपती है। यह लत वर्तमान काल में हम सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य कई स्थानों पर प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं। वर्तमान काल में पब जी (PUBG) नामक खेल से जो लगाव सामने आया है, वह एक बड़ी लत के रूप में देखा जा सकता है। स्मार्ट फोन की लत को एक अहम् रूप में देखे जाने की आवश्यकता है।

संदर्भ:-
1.
https://www.lifewire.com/what-makes-a-smartphone-smart-579597
2. https://www.tutorialspoint.com/why-is-a-smartphone-called-smart
3. https://bit.ly/2lQAqTd
4. https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0165178117309010
5. https://gamequitters.com/pubg-addiction/




RECENT POST

  • विश्व तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में, इस्पात उद्योग की भूमिका और रुझान क्या हैं ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:36 AM


  • भारत में, परमाणु ऊर्जा तय करेगी, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का भविष्य
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:25 AM


  • आइए देखें, कुछ बेहतरीन तमिल गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:19 AM


  • दृष्टिहीनों के लिए, ज्ञान का द्वार साबित हो रही ब्रेल के इतिहास को जानिए
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:22 AM


  • आइए, चोपानी मंडो में पाए गए साक्ष्यों से समझते हैं, ऊपरी पुरापाषाण काल के बारे में
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:20 AM


  • सोलहवीं शताब्दी से ही, हाथ से बुने हुए कालीनों का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है जौनपुर
    घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ

     02-01-2025 09:31 AM


  • जन्म से पहले, भ्रूण विकास के कई चरणों से गुज़रता है, एक मानव शिशु
    शारीरिक

     01-01-2025 09:19 AM


  • चलिए जानते हैं, नचिकेता कैसे करता है, यमराज से मृत्यु व जीवन पर संवाद
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     31-12-2024 09:27 AM


  • लोगो को आधुनिक बनाइए और अपने ब्रांड को, ग्राहकों के दिलों में बसाइए !
    संचार एवं संचार यन्त्र

     30-12-2024 09:20 AM


  • आइए देखें, हिंदी फ़िल्मों के कुछ मज़ेदार अंतिम दृश्यों को
    द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

     29-12-2024 09:16 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id