टमाटर की उत्‍पत्ति और उसका विकास

जौनपुर

 23-08-2019 12:56 PM
स्वाद- खाद्य का इतिहास

जौनपुर की अर्थव्‍यवस्‍था का एक बड़ा हिस्‍सा कृषि से आता है। यहां आलू की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है जिसने पेप्सीको (Pepsico), पार्ले (Parle) जैसी कंपनियों (Companies) को अपनी ओर आकर्षित किया है। जौनपुर की भौगोलिक स्थिति आलू के उत्‍पादन के लिए अनुकूलित है। जौनपुर में प्रति हेक्टेयर 121 क्विंटल आलू की पैदावार हो जाती है। अपने बहुमुखी गुणों के कारण आलू को भारत में सब्‍जियों के राजा की श्रेणी में रखा जाता है। आलू एकमात्र ऐसी सब्‍जी है जिसे लगभग हर सब्‍जी के साथ उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही सिर्फ आलू से तैयार किए गए व्‍यंजन भी खाने का जायका बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही एक और सब्‍जी ऐसी है जिसका उपयोग लगभग संपूर्ण विश्‍व में किया जाता है तथा जो भारत की भी हर रसोई का हिस्‍सा है।

आप अनुमान लगा ही चुके होंगे कि हम यहां पर टमाटरों की बात कर रहे हैं। टमाटर की उत्‍पत्ति कब, कहां और कैसे हुयी इसका स्‍पष्‍ट इतिहास तो किसी के पास मौजूद नहीं है, किंतु एक धारणा सर्वमान्‍य है कि इसकी उत्‍पत्ति दक्षिण अमेरिका से हुयी तथा यहीं से यह उपनिवेशियों के द्वारा संपूर्ण विश्‍व में फैलाया गया। तथा अपने स्‍वाद और पौष्टिकता (विटामिन ए, सी, ई, और एंटीऑक्सीडेंट/Antioxidant से भरपूर) के कारण यह विश्‍व में अपना स्‍थान बनाने में सफल रहा। मीज़ोअमेरिका (Mesoamerica) के देशों में इसे घरेलू फसल के रूप में वि‍कसित किया गया तथा 500 ईसा पूर्व तक इसका उपयोग शुरू हो गया।

यूरोप को टमाटर से क्रिस्टोफर कोलंबस ने परिचित कराया जो खुद 1493 में इसके संपर्क में आये थे। यूरोप में स्‍पेन से टमाटर की कृषि को प्रोत्‍साहन दिया गया। 19वीं सदी की शुरूआत में टमाटर अंततः एशिया पहुंचा। एशिया में इसकी खेती सीरिया से प्रारंभ हुयी और देखते ही देखते 19वीं सदी के मध्य तक, टमाटर का सीरिया, ईरान और चीन में व्यापक रूप से उपयोग प्रारंभ हो गया।

पाक कला में भारत का इतिहास काफी समृद्ध रह चुका है, जिसके ज़ायके में टमाटर ने चार चांद लगा दिए। जिस तरह भारत ने यूरोपियों को मसालों से परिचित कराया उसी प्रकार भारतियों को टमाटर से यूरोपियों ने परिचित कराया। यह माना जाता है कि 16वीं सदी में पुर्तगाली मसाला व्‍यापारियों द्वारा टमाटर भारत में लाया गया। प्रारंभ में भारत में टमाटर यूरोपीयों के खाने में उपयोग किए जाते थे, हालांकि बंगालियों और बर्मा के लोगों ने अपनी खट्टी करी में इसका उपयोग किया। भारत के पारंपरिक भोजन में खटास का विशेष महत्‍व है, जिसके लिए इमली, कोकम, सिरका, अमचूर, अनारदाना, दही आदि का उपयोग किया जाता था, आगे चलकर इनमें टमाटर भी शामिल हो गया। कई भारतीय पारंपरिक खाद्य पुस्तकों में टमाटर को विशेष स्‍थान दिया गया है, जो भोजन को खटास देने के साथ-साथ उसके ज़ायके में भी परिवर्तन कर देता है। हेरोल्ड मैकगी जैसे खाद्य वैज्ञानिक के अनुसार टमाटर की भित्ती में कई प्राकृतिक पायसीकारी और स्थिरक होते हैं, जो उच्‍च तापमान पर पकने पर ही निष्‍कासित होते हैं। भारत के अधिकांश रसोइया प्याज़-लहसुन के साथ टमाटर को पकाते हैं तो यह व्यंजन में अम्लता छोड़ता है तथा अन्‍य मसालों के लिए आधार बनता है। इसके साथ ही टमाटर से सॉस (Sauce), चटनी इत्‍यादि भी तैयार की जाती हैं जिसका आज विश्‍व में एक बहुत बड़ा व्‍यवसाय किया जा रहा है।

2009 में, दुनिया भर में टमाटर का उत्पादन 15.83 करोड़ टन हो गया था, जो पिछले वर्ष से 3.7% अधिक था। इसका सबसे बड़ा उत्‍पादक चीन (विश्‍व के कुल उत्‍पादन का 24%) था। इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, तुर्की, भारत, मिस्र और इटली थे।

संदर्भ:
1.
https://bit.ly/2HksYXP
2.https://bit.ly/1y1x7D2
3.https://bit.ly/2HyzPNJ
4.https://bit.ly/2Mvj21S



RECENT POST

  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के खेतों की सिंचाई में, नहरों की महत्वपूर्ण भूमिका
    नदियाँ

     18-12-2024 09:21 AM


  • विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों का घर है हमारा शहर जौनपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:23 AM


  • जानें, ए क्यू आई में सुधार लाने के लिए कुछ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से संबंधित समाधानों को
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id