समय - सीमा 268
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1036
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 305
अगर आपके घर पर पुराने अखबार पड़े हैं, तो आप उनका इस्तेमाल घर की साज-सजावट में कर सकते हैं, जैसे कि हम अखबार को फेंकने की जगह इससे फूलदान बना सकते हैं। यह न सिर्फ दिखने में आकर्षक लगेंगे, अपितु इनका उपयोग हम पेनस्टैंड (Pen Stand) इत्यादि अन्य कार्यों में भी ला सकते हैं। इस रविवार प्रारंग आपके लिए लेकर आया है, एक ऐसा चलचित्र जिसमें अखबार से फूलदान बनाने की विधि को दिखाया गया है।
इस चलचित्र के माध्यम से हम आसानी से अखबार से फूलदान बनाना सीख सकते हैं। इस चलचित्र को प्रस्तुत किया गया है, विद्याज पैराडाइस (Vidya’s Paradise) नामक यूटयूब चैनल द्वारा।
सन्दर्भ:-
1. https://www.youtube.com/watch?v=PhxTictYIJI