पिता का अर्थ है संघर्ष और त्याग का समन्वय

जौनपुर

 16-06-2019 10:30 AM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

वैसे तो हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता का स्थान पहले ही सर्वोच्च रहा है, किंतु आजकल वैश्वीकरण के प्रभाव में हम विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय दिनों को भी ख़ुशी-ख़ुशी मनाते हैं। वैसे भी हमारी संस्कृति हर तरह के सद्विचारों और मूल्यों का स्वागत करती रही है और इस लिहाज से प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को 'इंटरनेशनल फादर्स डे' (अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस) (International Father’s Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। आखिर, हर कोई किसी न किसी की 'संतान' तो होता ही है और इसलिए उसका फ़र्ज़ बनता है कि वह अपने पिता के प्रति अपने जीवित रहने तक सम्मान का भाव रखे, ताकि अगली पीढ़ियों में सर्वश्रेष्ठ संस्कार का प्रवाह संभव हो सके। अक्सर जटिलताओं पर टोकने, बाल बढ़ाने, दोस्तों के साथ घूमने और टीवी देखने के लिए डाटने वाले पिता की छवि शुरू में हम सबके बालमन में हिटलर की तरह रहती है। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हम समझते हैं कि हमारे पिता के हमारे प्रति कठोर व्यवहार के पीछे उनका प्रेम ही रहता है। बचपन से एक पिता खुद को सख्त बनाकर हमें कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है तो अपने बच्चों को ख़ुशी देने के लिए वे अपनी खुशियों की परवाह नहीं करते। एक पिता जो कभी मां का प्यार देता हैं तो कभी शिक्षक बनकर गलतियां बताता है तो कभी दोयम बनकर कहते हैं कि 'मैं तेरे साथ हूं'। इसलिए मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि पिता वो कवच हैं जिनकी सुरक्षा में रहते हुए हम अपने जीवन को एक दिशा देने की सार्थक कोशिश कर रहे हैं। कई बार तो हमें एहसास होता है कि हमारी सुविधाओं के लिए हमारे पिता ने कहां से और कैसे व्यवस्था की होती है। यह सब हमें तब समझ में आता है, जब कोई लड़का पहले किशोर और फिर पिता बनता है।

तो आइये इस रविवार पितृ दिवस के इस खास अवसर पर अपने पिता को दिल से शुक्रिया कहें। प्रारंग इस रविवार लेकर आया है, पिता के स्नेह पर आधारित यह चलचित्र। इस चलचित्र का शीर्षक है 'डीअरेस्ट डैड (Dearest Dad)' और इसे प्रदर्शित किया गया है यूट्यूब चैनल स्कूपव्हूप (Scoop Whoop) द्वारा।

सन्दर्भ:-
1. https://www।youtube।com/watch?v=u0xVp8Xp35w



RECENT POST

  • बैरकपुर छावनी की ऐतिहासिक संपदा के भंडार का अध्ययन है ज़रूरी
    उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक

     23-11-2024 09:21 AM


  • आइए जानें, भारतीय शादियों में पगड़ी या सेहरा पहनने का रिवाज़, क्यों है इतना महत्वपूर्ण
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     22-11-2024 09:18 AM


  • नटूफ़ियन संस्कृति: मानव इतिहास के शुरुआती खानाबदोश
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:24 AM


  • मुनस्यारी: पहली बर्फ़बारी और बर्फ़ीले पहाड़ देखने के लिए सबसे बेहतर जगह
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:24 AM


  • क्या आप जानते हैं, लाल किले में दीवान-ए-आम और दीवान-ए-ख़ास के प्रतीकों का मतलब ?
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:17 AM


  • भारत की ऊर्जा राजधानी – सोनभद्र, आर्थिक व सांस्कृतिक तौर पर है परिपूर्ण
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:25 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर देखें, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चलचित्र
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:25 AM


  • आइए जानें, कौन से जंगली जानवर, रखते हैं अपने बच्चों का सबसे ज़्यादा ख्याल
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:12 AM


  • आइए जानें, गुरु ग्रंथ साहिब में वर्णित रागों के माध्यम से, इस ग्रंथ की संरचना के बारे में
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:19 AM


  • भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में, क्या है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और चिकित्सा पर्यटन का भविष्य
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:15 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id