जौनपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म नदिया के पार का रीमेक

जौनपुर

 27-03-2019 09:30 AM
द्रिश्य 2- अभिनय कला

वर्ष 1982 में एक फिल्म आयी 'नदिया के पार', ये फिल्म सचिन पिलगांवकर, इंदर ठाकुर, मिताली और साधना सिंह की मुख्य भूमिकाओं से सजी थी। इस फिल्म का विषयवस्तु उत्तर प्रदेश के जौनपुर पर केंद्रित था और ग्रामीण जीवनशैली पर बनी इस फिल्म का फिल्मांकन कुछ ऐसा किया गया था कि इसने सबका मन मोह लिया। यह फिल्म मूल रूप से एक ग्रामीण प्रेम कहानी पर आधारित थी। बाद में इसे तेलुगु में भी प्रेमालयम नाम से अनुवादित किया गया था। राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी श्री केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास 'कोहबर की शर्त' के शुरुआती आधे भाग से ली गयी है।

परंतु इस फिल्म को सुखद अंत देने के लिये इसमें उपन्यास से अलग कुछ परिवर्तन किये गये हैं। यह फिल्म न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के बारे में आप हमारे इस लेख में भी पढ़ सकते है।

इसके बारह साल बाद 1994 में ठीक ऐसी ही एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आई जोकि बहुत बड़ी हिट साबित हुई और जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे, वह फिल्म थी - 'हम आपके हैं कौन'। दरअसल हम आपके हैं कौन पुरानी हिट फिल्म 'नदिया के पार' का रीमेक थी परंतु ये बात बहुत कम लोग जानते है और इन दोनों ही फिल्मों का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस के तहत हुआ था।

दोनों फिल्मों की कहानी बिल्कुल एक जैसी है, भाभी की छोटी बहन से प्यार, फिर भाभी की अचानक मौत, उसके बाद बड़े भाई के पुनर्विवाह का प्रस्ताव और दो प्रेमियों के बीच उलझन। हालांकि नदिया के पार में फिल्म ग्रामीण जीवन शैली पर आधारित थी जिसमें बैलगाड़ी से आना जाना आदि चीज़ें दिखाई गई थीं। तो वहीं हम आपके हैं कौन में ठीक इसके विपरित सूरज बड़जात्या ने शहरी परिवेश पर आधारित फैमिली ड्रामा को फिल्माया। ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इसके साथ जूता चुराई की रसम भी पुनः शुरू हो गई। साथ ही साथ इस फिल्म के गाने जैसे दीदी तेरा देवर दीवाना, पहला-पहला प्यार है आदि भी लोगों को खूब भाए जोकि आज भी सभी की जुबान पर चढ़े हुए है।

संदर्भ:
1. https://bit.ly/2HRGhjK
2. https://bit.ly/2FwcQAM
3. https://jaunpur.prarang.in/posts/1890/postname
4. https://www.youtube.com/watch?v=oYFq4WD4oqY



RECENT POST

  • इस क्रिसमस पर, भारत में सेंट थॉमस द्वारा ईसाई धर्म के प्रसार पर नज़र डालें
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     25-12-2024 09:23 AM


  • जौनपुर के निकट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गहरे अध्यात्मिक महत्व को जानिए
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     24-12-2024 09:21 AM


  • आइए समझें, भवन निर्माण में, मृदा परिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     23-12-2024 09:26 AM


  • आइए देखें, क्रिकेट से संबंधित कुछ मज़ेदार क्षणों को
    य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

     22-12-2024 09:19 AM


  • जौनपुर के पास स्थित सोनभद्र जीवाश्म पार्क, पृथ्वी के प्रागैतिहासिक जीवन काल का है गवाह
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     21-12-2024 09:22 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के फूलों के बाज़ारों में बिखरी खुशबू और अद्भुत सुंदरता को
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     20-12-2024 09:15 AM


  • जानिए, भारत के रक्षा औद्योगिक क्षेत्र में, कौन सी कंपनियां, गढ़ रही हैं नए कीर्तिमान
    हथियार व खिलौने

     19-12-2024 09:20 AM


  • आइए समझते हैं, जौनपुर के खेतों की सिंचाई में, नहरों की महत्वपूर्ण भूमिका
    नदियाँ

     18-12-2024 09:21 AM


  • विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों का घर है हमारा शहर जौनपुर
    पंछीयाँ

     17-12-2024 09:23 AM


  • जानें, ए क्यू आई में सुधार लाने के लिए कुछ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से संबंधित समाधानों को
    जलवायु व ऋतु

     16-12-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id