नदिया के पार फिल्म से एक होली का गाना

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
21-03-2019 08:00 AM

आज होली है और जौनपुर के लोग भी होली के रंग में पूरी तरह से डूब गए होंगे। हम आज आपके लिए इस मस्ती भरे त्यौहार के दिन नदिया के पार फिल्म से एक होली का गाना लाये है, जिसे देख आपकी होली और भी रंगीन हो जायेगी।

हमारे जौनपुर के नागरिक सिनेमा के कितने शैकीन हैं ये तो हम सभी जानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म जिसे आपने देखा न हो तो कम से कम नाम तो ज़रूर सुना होगा, हमारे जौनपुर के एक किसान पर आधारित है। जी हाँ, यह फिल्म है ‘नदिया के पार’ जो सन 1982 में राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित कर रिलीज़ की गयी थी। तो ऊपर दिए इस विडियो पर क्लिक कर के होली के इस मजेदार गाने का आनंद लें और अपनी होली को और भी रंगीन बनाए।

सन्दर्भ:-
1.