भारत काफी समय से मुस्लिम शिक्षा और संस्कृति का केंद्र रहा है। उस दौरान मुस्लिमों ने ना केवल शासन किया, बल्कि शांतिप्रिय रूप में मुस्लिम साहित्य, विज्ञान, धर्मशास्त्र और न्यायशास्त्र आदि के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और समृद्धि के लिए हर प्रकार की प्रेरणा और संरक्षण प्रदान किया। वहीं जौनपुर भारत में इस्लामिक शिक्षा के प्रसिद्ध केंद्र में से एक था।
1351 ईस्वी में सुल्तान फिरोज शाह तुगलक द्वारा इसकी नींव रखने और शर्की राजाओं (1394-1500 ईस्वी) की राजधानी होने के बाद जौनपुर को सुंदर और विशाल मस्जिद, मदरसा और मठों से सजाया गया, जहाँ विभिन्न हिस्सों से विद्वान और भक्त आया करते थे। जौनपुर पर लेखक मौलाना खैर-उद-दीन मुहम्मद द्वारा लिखी गयी पुस्तक "ताज़कीरत-उल उलामा ऑर ए मेमोयर ऑफ़ दी लर्नड मेन" (Tazkirat-ul Ulama Or A Memoir Of The Learned Men) में उन्होंने कुछ प्रमुख सिद्ध पुरुषों का एक संक्षिप्त विवरण दिया है, जो उस दौरान काफी प्रसिद्ध हुए थे।
मौलाना खैर-उद-दीन मुहम्मद का जन्म 1752 ईस्वी में इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने मौलाना मुहम्मद आस्कारी के साथ जौनपुर में अपनी शिक्षा पूरी की और एक शिक्षक के रूप में वहां कार्य भी किया। बाद में वे इलाहाबाद चले गए जहाँ उनके काम में काफी प्रगति हुई। उन्होंने कुछ यूरोपीय अधिकारियों की दोस्ती और संरक्षण का आनंद भी लिया। उनकी श्रीमान अब्राहम विलंद (उच्चस्तरीय ब्रिटिश अधिकारी) ने भी विभिन्न तरीकों से मदद की थी। साथ ही इस पुस्तक को लिखने का सुझाव श्रीमान विलैंड ने दिया था और इसे लोर्ड मार्कुइस वेलेस्ली (भारत के गवर्नर जनरल (1798-1805)) को समर्पित किया गया था।
मौलाना खैर-उद-दीन मुहम्मद ने पुस्तक को तीन अध्यायों में विभाजित किया है, जिसमें हर शासन काल की अवधि के प्रसिद्ध पुरुषों और पुरोहितों का उल्लेख किया है। जिसकी सूची निम्नलिखित है:
1. सुल्तान फ़िरोज़ शाह का शासन काल (1351-88): मौलाना अला-उद-दीन
2. सुल्तान-उश-शर्क ख्वाजा जहान (1394-99): मौलाना सरफ-उद-दीन लाहोरी
3. सुल्तान इब्राहिम शर्की (1400-1440):
* काज़ी शहाब-उद-दीन दौलताबाद
* काज़ी अब्द-उल-मुक़्तदिर
* काज़ी नासिर-उद-दीन गुंबुडी
* शेख अबुल फाथ
* दिल्ली के शेख ईसा
4. सुल्तान महमूद शर्की (1440-56) और सुल्तान हुसैन शर्की (1456-1500):
* मुहम्मद बिन ईसा
* बहा-उद-दीन जौनपुरी
* मौलाना इलहा डैड
5. सुल्तान बहलूल लोधी (1450-88) और सिकंदर लोधी (1488-1516): मौलाना सफी
6. सम्राट बाबर (1526-1530): काज़ी अब्द-उल-जबर
7. सम्राट हुमायूं (1530-56):
* शेख कबीर
* मौलाना शाह अज़ीज उल्लाह बिन शाह नियमुल्लाह
* मौलाना गजाली मशहादी
8. सम्राट अकबर (1556-1605):
* शेख मुल्तक्कि
* शेख अली मुल्तक्कि
* मीर हाजी सदर
* मीर यूसुफ मशहादी
9. सम्राट जहांगीर (1605-27):
* मुल्ला फर्राही
* मुल्ला मोहम्मद अफजल जौनपुरी
10. सम्राट शाहजहां (1627-58):
* मुल्ला महमूद जौनपुरी
* शेख अब्द-उर-रशीद
11. सम्राट औरंगज़ेब या आलमगीर (1658-1707): शेख मुहम्मद मह
12. सम्राट मुहम्मद शाह (1719-1748):
* शेख गुलाम घौस
* मुल्ला मोहम्मद अली
* काज़ी मुताइद खान
* मौलाना मुहम्मद 'अस्कारी
संदर्भ:
1. https://archive.org/details/in.ernet.dli.2015.334064/page/n7
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.