समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
आज से लगभग 73 वर्ष पहले 6 अगस्त और 9 अगस्त को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमरीका द्वारा जापान के दो शहरों हिरोशिमा (दुनिया का पहला शहर जहाँ परमाणु बम गिराया गया था) और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना थी। हिरोशिमा पर जो परमाणु बम गिराया गया था उसका नाम ‘लिटिल बॉय’ (Little Boy) था, और नागासाकी पर गिराये गये परमाणु बम का नाम ‘फ़ैट मैन’ (Fat Man) था। इस त्रासदी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस हमले में एक झटके में हज़ारों लोगों की मौत हो गई। दोनों शहर निर्जन हो चुके थे। हर तरफ सन्नाटा और लोगों की लाशें ही लाशें बिछी पड़ी थीं। इतना ही नहीं इस हमले के घातक प्रभाव के कारण लाखों लोग हमेशा के लिए अपाहिज हो गए। इन दोनों शहरों में आज भी उस परमाणु बम के रेडिएशन (Radiation) के कारण कई बच्चे अपाहिज पैदा होते हैं और वहाँ की वनस्पतियों तक में रेडिएशन का असर अब भी नज़र आता है।
यदि हम इसके दुष्प्रभावों को थोड़ी गहनता से देखें तो शब्दों में उसका वर्णण भी नहीं किया जा सकता है। फिर भी हम इसके कुछ कुप्रभाव के विषय में आपको बताना चाहेंगे। परमाणु बम विस्फोट के पश्चात जो लोग शेष बचे वे ल्यूकेमिया (Leukemia: एक प्रकार का कैंसर) के प्रभाव में आ गये तथा इसके कई वर्षों बाद तक जिनका जन्म हुआ वे विभिन्न शारीरिक कैंसर, अंधता, बौद्धिक अल्पता, द्विमेरुता (Spina Bifida: एक तरह की बीमारी जिसमें नवजात शिशु की रीढ़ की हड्डी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाती है), विकिरण के कारण बाल झड़ना आदि जैसी भयावह बीमारियों के साथ पैदा हुए।
जापान इस महाकाय त्रासदी से उबर तो गया परंतु आज भी यहाँ के लोग इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए एक स्मारक ‘सदाको सासाकी’ (हिरोशिमा में परमाणु बम विस्फोट से पीड़ित लड़की) पर सेनबाज़ुरू (Senbazuru: कागज़ की बनाई 1000 सारस) की हज़ारों पुष्पांजलि अर्जित करते हैं। शान्ति की प्रतीक यह इमारत लोगों के मन में इस अमानवीय घटना के लिए एक शोक प्रकट कराती है तथा साथ ही इन्हें हिंसा के विरोध और शान्ति के समर्थन हेतु प्रेरित करती है।
संदर्भ:
1.http://zazenlife.com/2011/12/29/the-after-effects-of-the-atomic-bombs-on-hiroshima-nagasaki/
2.https://en.wikipedia.org/wiki/Atomic_bombings_of_Hiroshima_and_Nagasaki
3.https://blog.nationalgeographic.org/2015/08/28/how-paper-cranes-became-a-symbol-of-healing-in-japan/
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.