भारतीय सिनेमा की शुरूआती फिल्म

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
23-06-2018 07:02 PM

आज जब हम सभी को फ़िल्में देखना इतनी आसानी से उपलब्ध है, ऐसे समय में हम भूल चुके हैं कि आखिर भारत में फिल्म उद्योग जगत की शुरुआत हुई कैसे और कब थी। साइलेंट फिल्मों (Silent Films) के ज़माने में पुणे के दादा साहेब फाल्के भारत के पहले फिल्म निर्माता थे। उनके द्वारा बनाई गयी फिल्म राजा हरिश्चंद्र पर आधारित थी।

यह एक पूर्ण कथा को दर्शाती फिल्म थी जो कि लगभग एक घंटा लम्बी थी। फिल्मों में रूचि किसकी नहीं होती, और फिल्मों में रूचि रखने वाले हर शख्स को एक बार यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए। तो अपने रविवार के अवकाश का पूर्ण उपयोग करें, क्लिक करें ऊपर दी गयी वीडियो पर और देखें भारतीय सिनेमा के एक महत्वपूर्ण हिस्से को।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=Y6FuYf7r46Y&feature=youtu.be