चारों ओर है जल ही जल, पीने को एक बूँद नहीं

जौनपुर

 08-06-2018 12:46 PM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

वर्तमान काल में स्वच्छ और साफ़ जल एक बड़े मुद्दे के रूप में उभर कर सामने आया है। शहर तो शहर गाँवों में भी साफ़ जल की समस्या सुरसा जैसा मुँह फैलाए बैठी है। शुद्ध जल प्रत्येक मानव व जीव के लिए एक महत्वपूर्ण जरूरत है जो कि शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने का कार्य करता है। आज जौनपुर में स्वच्छ जल की कमी शहर और गाँव दोनों जगह पर देखी जा रही है। पूरे जिले में गर्मियों के शुरू होते ही जल स्तर नीचे चला जाता है और ऐसे में लोग नल के पानी पर आश्रित होते हैं पर बड़ी संख्या में नलों के खराब होने के कारण यहाँ पर लोग दूषित जल पीने को विवश हैं। दूषित जल पीने से लोगों की तबियत पर खासा गहरा प्रभाव पड़ रहा है जो उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है।

अब यदि अखिल भारतीय स्तर पर देखें तो पाते हैं कि भारत में कुल करीब 63.4% लोग स्वच्छ पानी से कोसों दूर हैं। यह आंकड़ा इतना बड़ा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, श्रीलंका और बुल्गारिया की पूरी जनसँख्या आ जाये। भारत की 67% जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है जिसमें 7% ग्रामीण आबादी स्वच्छ पानी की पहुंच से दूर रहती है। इन ग्रामीण इलाकों में जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव के बारे में उतनी अधिक जानकारी नहीं है। भारत भर में 16% ग्रामीण लोग पाइप द्वारा लाये गए पानी का इस्तेमाल करते हैं। जौनपुर में भी पानी कई स्थानों पर पाइप द्वारा ही लाया जाता है। इस आंकड़े से हम यह समझ सकते हैं कि जो इलाके जल की समस्या से जूझ रहे हैं उनकी संख्या कितनी अधिक है।

पूरे 16.78 करोड़ ग्रामीण परिवारों में मात्र 26.9% के पास पाइप के पानी का इन्तज़ाम है। बाकी की बची हुयी जनसँख्या नल, तालाब, नदी और कुएं के पानी का इस्तेमाल करती है। ज़मीन के अन्दर का भी जल धीरे-धीरे दूषित हो रहा है जिसका कारण है उपरी सतह पर होने वाली अत्यंत सोचनीय गन्दगी। भारत में लोगों के पास शौचालयों की भी अत्यंत कमी है और जहाँ है भी वहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने सोखता टंकी का इंतज़ाम किया है जिससे भी भूगर्भ जल को खतरा है और जल स्वच्छ नहीं बच पा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 17 लाख ग्रामीण आवासों में से 13 लाख (77%) बस्तियों को कम से कम 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पेयजल प्रदान किए जाने का प्रावधान है। परन्तु संसाधनों की कमी के कारण जनता स्वच्छ जल से दूर है।

1.https://www.patrika.com/jaunpur-news/contaminated-water-supply-in-jaunpur-due-to-negligence-2899710/
2.http://www.indiaspend.com/cover-story/63-million-indians-without-clean-drinking-water-population-of-australiaswedensri-lankabulgaria-13088
3.http://www.indiaspend.com/special-reports/fixing-indias-sanitation-problem-requires-more-than-toilets-55799



RECENT POST

  • आइए देखें, लोहड़ी को कैसे मनाया जाता है
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:21 AM


  • चलिए, अवगत होते हैं, तलाक के मामलों को सुलझाने में परामर्श और मध्यस्थता की भूमिका से
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     11-01-2025 09:19 AM


  • एल एल एम क्या है और कैसे ये ए आई तकनीक, हिंदी के विकास में योगदान दे रही है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     10-01-2025 09:26 AM


  • चलिए समझते हैं ब्लॉकचेन तकनीक और क्रिप्टोकरेंसी में इसके अनुप्रयोग के बारे में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:22 AM


  • आइए जानें, आज, भारत के सर्वोच्च न्यायालय में, कितने अदालती मामले, लंबित हैं
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:19 AM


  • विश्व तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में, इस्पात उद्योग की भूमिका और रुझान क्या हैं ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:36 AM


  • भारत में, परमाणु ऊर्जा तय करेगी, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का भविष्य
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:25 AM


  • आइए देखें, कुछ बेहतरीन तमिल गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:19 AM


  • दृष्टिहीनों के लिए, ज्ञान का द्वार साबित हो रही ब्रेल के इतिहास को जानिए
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:22 AM


  • आइए, चोपानी मंडो में पाए गए साक्ष्यों से समझते हैं, ऊपरी पुरापाषाण काल के बारे में
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:20 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id