उत्तर-प्रदेश जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं में भारत का सबसे ख़राब राज्य है। जौनपुर, जो कि एक छोटा सा ज़िला है, वहाँ सड़क दुर्घटना के मामले रोज़ देखे जाते हैं। उत्तर प्रदेश में 2017 में 20,142 लोग मारे गए और 27,507 लोग घायल हुए। इनमें से 38,811 मामले सड़क दुर्घटना के थे; परिवहन विभाग की रिपोर्ट द्वारा यह बात पता चली कि उत्तर-प्रदेश, भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में पहले स्थान पर है। मरने वालों की संख्या 2016 में 19,320 से 2017 में 20,142 हो गयी। उत्तर प्रदेश में 2015 में 8.46% और 2016 में 9.36% मृत्यु दर में बढ़ोतरी पाई गई; हालांकि 2017 में केवल 4.25% म्रत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज करवाई गई जो कि पूर्व वर्षों से कम है और यह एक अच्छी खबर है।
सड़क पर सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती बरती है और यह माना है कि 2020 तक सड़क दुर्घटना के मामले आधे हो जाएँगे; कोर्ट ने राज्य भर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फ़ैलाने का निर्णय किया है। उत्तर-प्रदेश में कई घटनाएं सामने आई हैं, उनमें से प्रतापगढ़ ज़िले की एक घटना यह है -
23 मार्च , शुक्रवार को प्रतापगढ़ ज़िले में सड़क दुर्घटना के दौरान 10 लोग मारे गए और 8 लोग घायल हो गए (यह सभी जौनपुर के निवासी थे), बताया जा रहा है कि दुर्घटना एक ट्रक और गाड़ी के बीच टकराव से हुई। ऐसी ही एक घटना कोतवाली क्षेत्र के पास हुई थी, इस बार एक ही दिन में तीन दुर्घटनाएं हुईं; दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गयी। जौनपुर में बस के तालाब में गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग भयंकर रूप से घायल हो गए। आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं, यह रिपोर्ट क्नोएमा (Knoema) द्वारा निकाली गयी है :-
*दिसम्बर 2015 में कुल 2,318 लोग सड़क दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गए।
*2016 में 12.80% लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए।
*2016 में राष्ट्रिय हाईवे पर 7,469 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए।
*2016 में पूरे उत्तर-प्रदेश में कुल 10,819 सड़क हादसों का मामला सामने आया।
*उत्तर-प्रदेश के देहाती क्षेत्र में 18,834 दुर्घटनाएँ हुई।
*कुल 35,612 प्रकार के सड़क हादसे दर्ज किये गए।
अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो सड़क हादसे टाले जा सकते हैं :-
*सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बाँये तरफ होके चलना चाहिए खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिए।
*चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए।
*अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें।
*दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले मज़बूत हेलमेट पहनने चाहिए।
*गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक रखें खासतौर पर व्यस्त सड़कों पर।
*यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखें।
1.www.hindustantimes.com/lucknow/road-accident-deaths-in-2017/story/-w7RUbCZp36QJlplnewviXM.html
2.www.thequint.com/ten-killed-in-pratapgarh
3.www.indiatoday.in/india/story/uttar-pradesh/jaunpur-982734-2017-06-14
4.www.knoema.com
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.