Post Viewership from Post Date to 11-Aug-2024
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2009 102 2111

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

जौनपुर सहित अधिकांश पेपर मिलों में ऐसे बनाया जाता है, कागज़

जौनपुर

 11-07-2024 09:30 AM
सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

हम सभी का बचपन बारिश में कागज की नाव को तैराते हुए या फिर कक्षाओं में एक दूसरे पर कागज के विमानों से भयानक हमले करते हुए बीता है। अपनी जिन गहरी भावनाओं को हम अपने किसी खास को भी बताने से झिझकते हैं, उसी बात को हम अपनी कागज की डायरी में आँख मूंदे हुए लिख देते हैं। कई लोग तो ईश्वर के बाद सबसे अधिक भरोसा कागज की छोटी सी डायरी पर ही करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, एक विशालकाय पेड़ से लेकर आपकी छोटी सी डायरी तक एक कागज की यात्रा कितनी रोमाचक होती है?चलिए जानते हैं:
कागज का निर्माण फाइबर (fiber) के बहुत बारीक टुकड़ों को आपस में जोड़कर किया जाता है। फाइबर को उन्नत मिल में भी बनाया सकता है या इसे हाथ से भी बनाया जा सकता है।

फाइबर को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया जा सकता है, जिनमें शामिल हैं:

- फैब्रिक रैग्स (fabric rags)

- पौधों से सेल्यूलोज फाइबर (cellulose fiber)

- पेड़ (सबसे महत्वपूर्ण स्रोत)

परंपरागत रूप से, उच्च गुणवत्ता वाले कागज बनाने के लिए फैब्रिक यानी कपड़े का उपयोग किया जाता है। कपास और लिनन फाइबर (cotton and linen fiber) से विशेष उपयोग के लिए उत्कृष्ट कागजात (जैसे कि शादी के निमंत्रण और कलम और स्याही स्केच बुक) आदि का उत्पादन किया जाता है।


कागज बनाना एक अपेक्षाकृत सरल प्रक्रिया है:

  1. सबसे पहले विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फाइबर को मिश्रित किया जाता है और उबलते पानी में पकाया जाता है जब तक कि वे नरम न हो जाएं लेकिन विघटित न हों।
  2. उबलते पानी में लाइ (Lye) “एक तरह का केमिकल” भी डाला जाता है, जो फाइबर को पकाने के साथ ही नरम करने में मदद करता है।
  3. पानी की सामग्री को वाष्पीकरण के माध्यम से हटा दिया जाता है, और शेष पानी को निचोड़ा जाता है।

इस प्रक्रिया के दौरान, फाइबर कभी भी पूरी तरह से नष्ट नहीं होते हैं। जब कागज संयुक्त और नरम हो जाता है, तो वे कागज के भीतर एक इंटरवॉवन पैटर्न (interwoven pattern) का उत्पादन करते हैं। आधुनिक समय की पेपरमैकिंग प्रक्रियाएं (papermaking processes) भी हमारी पूर्वजों की पेपरमैकिंग प्रक्रिया का थोड़ा सा विकसित रूप ही हैं। क्या आप जानते हैं कि लगभग 30% कागज़ पुनर्चक्रित कागज़ (recycled paper) से बनाया जाता है? कागज बनाने हेतु लकड़ी मुख्य कच्चा माल होती है, जो कागज़ में इस्तेमाल होने वाले गूदे का 90% से ज़्यादा हिस्सा बनाती है। इसके अलावा खासकर विकासशील देशों में कागज बनाने हेतु गैर-लकड़ी सामग्री, जैसे कि खोई (bagasse), अनाज के तिनके, बांस, एस्पार्टो, सिसल, सन और ज्वार, का भी उपयोग किया जाता है। हमारे जौनपुर में भी काशिका पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड (Kaashika Paper Mill Private Limited) और सतहरिया में विंध्य वासिनी पैकेजिंग (Vindhya Vasini Packaging) जैसी कुछ पेपर मिलें हैं।


कागज बनाते समय, सही कच्चे माल का चयन करना ज़रूरी है। यह चुनाव उत्पादित कागज की गुणवत्ता, लागत और उपलब्धता को प्रभावित करता है।

  1. गुणवत्ता: अंतिम कागज की गुणवत्ता (मज़बूती, सफ़ेदी और चमक) रेशे के गुणों पर निर्भर करती है। कागज उत्पादकों को ऐसी सामग्री का चयन करना चाहिए, जो इन गुणों को सुनिश्चित करे।
  2. लागत: अलग-अलग कच्चे माल की लागत भी अलग-अलग होती है। लकड़ी का गूदा आमतौर पर गैर-लकड़ी के गूदे या रीसाइकिल किए गए रेशों की तुलना में ज़्यादा महंगा होता है। उत्पादक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए ज़्यादा किफ़ायती सामग्री चुनते हैं।
  3. उपलब्धता: कच्चे माल की आपूर्ति क्षेत्रीय और वैश्विक रुझानों के आधार पर बदल सकती है। वनों की कटाई जैसे कारक लकड़ी के गूदे की उपलब्धता को कम कर सकते हैं।


आधुनिक समय में जैसे-जैसे कागज की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे पल्पिंग उद्योग (pulping industry) में भी नवाचारों से नए और ज़्यादा टिकाऊ कच्चे माल के विकल्प सामने आ रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में हर साल 27,000 पेड़ों के बराबर टॉयलेट पेपर (toilet paper) को टॉयलेट में बहा दिया जाता है। इसके अलावा अपने छोटे रेशों के कारण टिशू पेपर (tissue paper) को भी रिसाइकिल (recycle) नहीं किया जा सकता है। इसलिए हमें हर बार डिस्पोजेबल टिशू (disposable tissue) खरीदने के बजाय, बार-बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए। लगातार टिशू खरीदने की तुलना में रुमाल को धोना और दोबारा इस्तेमाल करना पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित होता है।


हर साल, उत्पाद पैकेजिंग और अन्य कागज के कचरे के कारण लगभग 1.4 बिलियन पेड़ लैंडफिल में समा जाते हैं। कागज के लिए हर साल काटे जाने वाले पेड़ों की सही संख्या का सटीक अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि कागज बनाने हेतु हर साल लगभग 4 बिलियन से 8 बिलियन पेड़ों की बलि दे दी जाती है। लकड़ी के उत्पादों की मांग से प्रेरित लॉगिंग उद्योग की आपूर्ति हेतु हर सेकंड, लगभग एक फुटबॉल मैदान के बराबर जंगल नष्ट हो जाते है।

संदर्भ

https://tinyurl.com/yc49u4pm

https://tinyurl.com/yeyts47c

https://tinyurl.com/y7sdethy

https://tinyurl.com/bdh9cs7p

https://tinyurl.com/4mbvwbs4

https://tinyurl.com/yppj277u

चित्र संदर्भ

1. पेपर मिल का निरिक्षण करते बच्चों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)

2. कटे हुए पेड़ों को संदर्भित करता एक चित्रण (PickPik)

3. पेपरमैकिंग प्रक्रिया को संदर्भित करता एक चित्रण (PICRYL)

4. फाइबर की एक शीट जो स्क्रीन के साथ तरल निलंबन से एकत्र की गई थी। को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

5. टिशू पेपर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)





***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • विश्व में प्राचीन काल से है, श्री गणेश की छवियों, प्रतीकों व मूर्तियों की उपस्थिति
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     07-09-2024 09:12 AM


  • बीटन, बोर्क वाइट, ब्रेसन व मैककरी जैसे विदेशी फ़ोटोग्राफ़रस् ने किया है भारत का चित्रण
    द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना

     06-09-2024 09:16 AM


  • स्मार्ट शहर,नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में किस प्रकार के सुधार करते हैं ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     05-09-2024 09:26 AM


  • लौकी शिल्पकला के माध्यम से बनाए जाते हैं लौकी के सुंदर आभूषण
    म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण

     04-09-2024 09:10 AM


  • प्राचीन काल से लेकर आधुनिक भारत तक कितनी बार बदली पुलिस की कार्यशैली?
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     03-09-2024 09:18 AM


  • हमारे बोलचाल की भाषा – हिंदी, अपनी देवनागरी लिपि के कारण बनती है, अनूठी
    ध्वनि 2- भाषायें

     02-09-2024 09:04 AM


  • आइए, जानें, एनिमे और कार्टून के बीच क्या है, मुख्य अंतर
    द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य

     01-09-2024 09:15 AM


  • आज जानें, नकदी फ़सलों की कृषि के लाभों एवं हानियों के बारे में
    भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)

     31-08-2024 09:11 AM


  • इंसानों की तुलना में, 1,000 से 10,000 गुना बेहतर होती है कुकुरों की सूंघने की क्षमता
    व्यवहारिक

     30-08-2024 09:11 AM


  • भारत के कई धर्मों में वर्णन मिलता है इन जीवनदायी वृक्षों का
    पेड़, झाड़ियाँ, बेल व लतायें

     29-08-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id