उचित रखरखाव करके, रामपुर के लोग, साल की लकड़ी से बने अपने फ़र्नीचर की उम्र बढ़ा सकते हैं

घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ
16-04-2025 09:24 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Apr-2025 (5th) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2540 71 2611
* Please see metrics definition on bottom of this page.
उचित रखरखाव करके, रामपुर के लोग, साल की लकड़ी से बने अपने फ़र्नीचर की उम्र बढ़ा सकते हैं

हर किसी का सपना होता है कि वह अपने घर को अच्छे से सजाए, फिर चाहे वह घर किराए का हो या खुद का। घर की सजावट में मुख्य भूमिका होती है फ़र्नीचर की। फ़र्नीचर घर का एक अभिन्न हिस्सा है जिसके बिना काम नहीं चल सकता। चाहे फ़र्नीचर आधुनिक हो या पारंपरिक, अपने घर को कार्यात्मक बनाने और उसमें सौंदर्य का तत्व जोड़ने के लिए फ़र्नीचर की आवश्यकता होती है। जबकि फ़र्नीचर विभिन्न सामग्रियों से बनाया जा सकता है, प्राकृतिक लकड़ी से बने फ़र्नीचर की अपनी अलग ही गरिमा होती है। आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि साल की लकड़ी से बना फ़र्नीचर अपनी स्थायित्व तथा दीमक प्रतिरोध क्षमता और पानी एवं नमी की स्थिति का सामना करने की क्षमता के कारण भारत और विदेशों में अत्यंत लोकप्रिय है, जिसके कारण, साल की लकड़ी (Sal Wood), फ़र्नीचर निर्माण के लिए लंबे समय तक चलने वाली एक विश्वसनीय विकल्प है। यह लकड़ी भारत की मूल निवासी है और निचले हिमालय, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में पाई जाती है। तो आइए, आज अपने राज्य उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की फ़र्नीचर लकड़ियों के बारे में जानते हुए, भारत में साल की लकड़ी के वितरण पर प्रकाश डालते हैं। इसके साथ ही, हम इसकी विशेषताओं के बारे में जानेंगे, जिनके कारण साल की लकड़ी को हमारे देश में फ़र्नीचर के लिए पहली पसंद माना जाता है। अंत में, हम साल की लकड़ी से बने फ़र्नीचर के लिए कुछ रखरखाव युक्तियाँ समझेंगे।

चित्र स्रोत : pexels 

उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की लकड़ी:

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर देश के उत्तरी भाग में उपजाऊ गंगा के मैदान शामिल हैं। इसलिए यहां की उपजाऊ मिट्टी में विभिन्न वनस्पतियां उगती हैं। शिवालिक तलहटी और तराई-भाभर क्षेत्र में साल और विशाल हल्दू के वृक्ष उगते हैं। वहीं नदियों के किनारे शीशम बहुतायत में उगता है। विंध्य के जंगलों में ढाक, सागौन, महुआ, सलाई, चिरौंजी और तेंदू के वृक्ष पाए जाते हैं। शीशम का उपयोग, ज़्यादातर फ़र्नीचर के लिए किया जाता है जबकि खैर से कत्था प्राप्त होता है, जिसे पान के पत्ते के साथ उपयोग किया जाता है। प्लाइवुड (Plywood) उद्योग में सेमल और गुटेल का उपयोग माचिस की लकड़ी के लिए किया जाता है। बबूल का उपयोग प्रमुख चर्मशोधन सामग्री के रूप में किया जाता है। तेंदू के पत्तों का उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है, और बेंत का उपयोग टोकरियों और फ़र्नीचर के लिए किया जाता है।
भारत में साल कहाँ उगाया जाता है:

साल, भारतीय उपमहाद्वीप का मूल निवासी है, जो हिमालय के दक्षिण में, पूर्व में म्यांमार से लेकर नेपाल, भारत और बांग्लादेश तक पाया जाता है। भारत में, साल के वृक्ष छत्तीसगढ़, असम, बंगाल, ओडिशा और झारखंड के पश्चिम से लेकर हरियाणा में यमुना के पूर्व में शिवालिक पहाड़ियों तक फैले हुए हैं। इनकी सीमा पूर्वी घाट और मध्य भारत की पूर्वी विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला तक भी फैली हुई है। नेपाल में, ये वृक्ष मुख्यतः पूर्व से पश्चिम तक तराई क्षेत्र में पाए जाते हैं, विशेष रूप से, उपोष्णकटिबंधीय जलवायु क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों में। यहां कई संरक्षित क्षेत्र हैं, जैसे चितवन राष्ट्रीय उद्यान, बर्दिया राष्ट्रीय उद्यान और शुक्लाफांटा राष्ट्रीय उद्यान, जहां विशाल साल के पेड़ों के घने जंगल हैं। 

भारत के पुरुलिया में साल के जंगल |  चित्र स्रोत : wikimedia 

भारत में फ़र्नीचर के लिए साल को सर्वोत्तम प्रकार की लकड़ी में से एक क्यों माना जाता है:

भारत में फ़र्नीचर के लिए, साल की लकड़ी को एक उत्कृष्ट विकल्प माना जाता है, खासकर घरों में संरचनात्मक अनुप्रयोगों के लिए। अपने गहरे भूरे रंग के लिए मशहूर साल की लकड़ी, ठोस और कठोर होती है। इस प्रकार की लकड़ी का उपयोग अक्सर निर्माण में विभिन्न संरचनाओं को मज़बूती प्रदान करने और समर्थन देने के लिए किया जाता है, जिससे यह भारत में यह लकड़ी एक लोकप्रिय विकल्प बन जाती है। यह लकड़ी दीमक और फंगस के प्रति उच्च प्रतिरोधी क्षमता वाली होती है। साथ ही, यह टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली है। इन गुणों के कारण, कई लोग साल की लकड़ी को सर्वोत्तम फ़र्नीचर विकल्पों में से एक मानते हैं। इसकी मज़बूती और स्थायित्व के कारण इसे बना फ़र्नीचर भारी उपयोग के बावजूद वर्षों तक चलता है। इसका उपयोग आमतौर पर खिड़कियों के फ्रेम, दरवाज़े और सपोर्ट बीम बनाने में किया जाता है। दूसरे शब्दों में, यह उन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है जिन्हें अतिरिक्त ताकत और समर्थन की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, साल की लकड़ी का गहरा-भूरा रंग आंतरिक स्थानों में एक समृद्ध, सौंदर्य जोड़ता है।

चित्र स्रोत : wikimedia 

साल लकड़ी के फ़र्नीचर के लिए रखरखाव युक्तियाँ:

  • साल के लट्ठों पर  सीज़निंग (Seasoning) करनी चाहिए। लट्ठों को आवश्यक आकार में काटकर, इन पर मसाला लगाना चाहिए। इस प्रक्रिया के दौरान, लकड़ी में नमी निकल जाएगी और लकड़ी नीचे बैठ जाएगी।
  • असमान सतहों की समस्या से बचने के लिए, यथासंभव साल की पुरानी लकड़ी खरीदें, भले ही इसकी कीमत नई लकड़ी की तुलना में अधिक हो।
  • सामान्य मौसम की स्थिति में लकड़ी को लगभग एक महीने तक सीज़निंग के लिए रखा जाना चाहिए। निर्माण परियोजनाओं में इस प्रकार की लकड़ी का उपयोग किया जाता है। चूंकि यह लकड़ी, कवक मुक्त होती है, इसलिए यह बिना किसी समस्या के कई वर्षों तक चलती है और यह दीमक-मुक्त भी रहती है।
  • इस लकड़ी को सीधे सूर्य की रोशनी के संपर्क में नहीं लाना चाहिए, इससे आप अपने निवेश का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। यदि यह लकड़ी, सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आती है, तो इस पर दरारें आ सकती हैं।
  • इस लकड़ी पर रंग करने के लिए सूती कपड़े का प्रयोग किया जाना चाहिए।

 

संदर्भ 

https://tinyurl.com/2bbxu9z4

https://tinyurl.com/2m8jrnyn

https://tinyurl.com/hh2ypb6d

https://tinyurl.com/mszmat5p

मुख्य चित्र में लकड़ी के फर्नीचर और साल के पेड़ का स्रोत : Wikimedia  

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.