आइए नजर डालें विवाह समारोह के कुछ भावुक दृश्यों पर

सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान
03-12-2023 09:30 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Jan-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2784 181 2965

विवाह एक ऐसा अवसर है, जिसमें कई तरह की भावनाएं होती हैं। जहां विवाह में हंसी ठिठोली, नृत्य, संगीत आम बात है, वहीं रोना भी इस समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उदाहरण के लिए भारतीय शादियों में विदाई का क्षण एक अत्यंत भावुक क्षण होता है। "विदाई" परंपरा उत्तर भारतीय शादी की एक विशेष परंपरा हैं, जिसमें शादी के अंत में दुल्हन की विदाई के समय दुल्हन और उसके परिवार के सदस्य रोते हैं या अपना दुख प्रकट करते हैं। लेकिन पश्चिमी (यूरोपीय (European), उत्तरी अमेरिकी (North American) और ऑस्ट्रेलियाई (Australian) आदि) शादियों में यह परंपरा सामान्य नहीं है।



हालांकि पश्चिमी शादियों में भी कुछ क्षण ऐसे होते हैं जो परिवार के सदस्यों के लिए अत्यंत भावुक बन जाते हैं। एक बहुत ही सुंदर और दिल छू लेने वाला पश्चिमी शादी का एक चलचित्र इसका एक उदाहरण है, जिसमें शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन और परिवारों के सदस्यों की आंखें आंसुओं से भरी हुई हैं। इसे देखकर आप निश्चित रूप से भावुक हो जाएंगे और आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के प्रति इतने समर्पित हैं कि यह दृश्य परियों की कहानी जैसा प्रतीत होता है। इस चलचित्र में दिखाया गया है कि लड़का लीवर कैंसर (liver cancer) के अंतिम चरण में था तथा उसकी आखिरी इच्छा अपनी प्रेमिका से शादी करने की थी। दोनों के प्यार ने लोगों को अस्पताल को चर्च बनाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि शादी के 10 घंटे के अंदर ही उस शख्स की मौत हो गई। तो आइए विवाह समारोह के कुछ ऐसे ही भावुक दृश्यों पर एक नजर डालें।






संदर्भ:

https://tinyurl.com/5n6vyc4v

https://tinyurl.com/ms86akde

https://tinyurl.com/bxx5sdjh

https://tinyurl.com/2p8y2jtt

https://tinyurl.com/3u2zru5d  



पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.