समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 29- Nov-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2381 | 200 | 2581 |
आधुनिक एवं वर्तमान समय में, इज़राइल(Israel) और फ़िलिस्तीन(Palestine) दोनों राष्ट्र, पवित्र शहर यरुशलेम(Jerusalem) को अपनी राजधानी बताते हैं।दरअसल, फिलिस्तीन द्वारा, यरुशलेम को अपने देश की राजधानी होने का दावा किया जाता है। यह यहूदी, ईसाई एवं इस्लाम इन तीनों पंथों की पवित्र नगरी है। यरुशलेम प्राचीन फिलिस्तीन राज्य का केंद्र और राजधानी रही है। राजधानी होने के अलावा, यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है।
लुईस लुमिएरे(Louis Lumière) एवं ऑगस्टलुमिएरे(Auguste Lumière) इनभाईयों द्वारा फिल्म कैमरे(Film Camera) के आविष्कार के बाद, कुछ सबसे पहले वीडियो रिकॉर्ड(Video record) किए गए शहरों में, यरुशलेम भी एक था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से, आज इस प्रसिद्ध शहर का, एक अच्छा वीडियो दस्तावेज़ीकरण भी उपलब्ध है। आइए, इस रविवार को इन वीडियो को देखते हैं।
इस लिंक पर देखा जा सकने वाला वीडियो,लुमिएरे बंधु के कुछ मूल कार्यों में से एक है।इसे शहर के जाफ़ा दरवाजे(Jaffa Gate) पर रिकॉर्ड किया गया था। अप्रैल 1897 में,एलेक्जेंडर प्रोमियो(Alexandre Promio) द्वारा इसे फिल्माया गया था। जबकि, मशीन लर्निंग(Machine learning), इस तकनीक का उपयोग करके, स्वचालित रूप से, इस पुराने वीडियो फुटेज(Video footage) को पुनर्स्थापित किया गया है।
साथ ही, हम लेख में प्रस्तुत अन्य लिंक के माध्यम से, “यरूशलेम 1925” का वीडियो देख सकते हैं। इस मूल वीडियो को कामिल सुआगो (Kamil Suago) ने 1925 के दौरान,फ्रांस(France) के अल्बर्ट काहन(Albert Kahan) के लिए बनाया था।यह दुर्लभ फिल्म पुराने शहर, पश्चिमी दीवार(Western Wall), माउंट ऑफ ऑलिव्स(Mount of Olives), जाफ़ा स्ट्रीट(Jaffa Street)के बाजार, डैमास्कस दरवाज़ा(Damascus Gate), टेम्पल माउंट(Temple Mount) और पश्चिमी दीवार के आसपास दैनिक जीवन को प्रदर्शित करती है। जबकि, इस फिल्म का दूसरा भाग, 1925 में वाया डोलोरसा स्ट्रीट (Via Dolorsa) के साथ, गुड फ्राइडे(Good Friday) की सैर को दर्शाता है।
साथ ही, आज इस शहर का 4K यूएचडी रिज़ॉल्यूशन(UHD resolution) में भी हवाई ड्रोन फुटेज(Drone footage)उपलब्ध है!
संदर्भ
https://tinyurl.com/529adncs
https://tinyurl.com/ypzzr2y9
https://tinyurl.com/23zsu8tc
https://tinyurl.com/bdzf8yx8
https://tinyurl.com/yckftku7
https://tinyurl.com/33y94npa
https://tinyurl.com/ywashpwh
https://tinyurl.com/4jvtsuwn
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.